कोच प्रखंड के उतरेन पाली में देवी प्राण प्रतिष्ठा एवं चंडी यज्ञ का किया गया आयोजन

विश्वनाथ आनंद ।
टेकारी( गया बिहार)- टेकारी अनुमंडल अंतर्गत उतरेन पंचायत अंतर्गत ग्राम पाली में देवी प्राण प्रतिष्ठा एवं चण्डी यज्ञ का आयोजन कलश शोभा यात्र पाली देवी मंदिर के प्रांगण अखंड कीर्तन घोड़ा एवं बैंड बाजे के साथ निकाला गया . वही पंचानपुर मोरहर नदी के संगम तट से जल भर कर देवी मंदिर में बने यज्ञ शाला के स्थापित किया गया है. इस शोभायात्रा में हजारों की संख्या में महिलाओं एवं पुरुषों ने मानव श्रृंखला बनाकर एक मिसाल कायम किया है.समिति के सदस्य पूर्व मुखिया अशोक कुमार एवं समिति ,उमेश पाठक ,संजय मिश्र ,सदस्य नीतीश कुमार रविन्द्र मिश्र, प्रफुल्ल रंजन उर्फ टोनु, लख्खी साव, आदि ने मीडिया के समक्ष कहा कि यह कार्यक्रम कलश यात्रा के बाद आचार्य भूषण मिश्र के द्वारा मंडप पूजन, शुक्रवार को अग्नि स्थापना, शनिवार को चण्डी पाठ आहूति एवं प्रदक्षिणा के साथ पूर्णाहुति भंडारा का आयोजन किया जायेगा .यज्ञ के प्रारम्भ से ही शाम से प्रवचन एवं रामलीला का आयोजन किया गया है .यह आयोजन गया, गोह , दाउदनगर मुख्य मार्ग पर किया गया है ,अभी से बहार से आने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ लगने लगी है .और यज्ञ समिति के द्वारा बाहर से आये हुए लोगों को भोजन की भी व्यवस्था की गई हैं . विधि व्यवस्था को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रदीप कुमार चौधरी से पूछताछ करने के बाद मीडिया को बताया कि इस यज्ञ में कोई भी पदाधिकारी को तैनात नहीँ किया गया हैं.क्योंकि कोई आवेदन नहीँ दिया है .

You may have missed