प्रिंस कुमार यूपीएससी में 89 रैंक लाकर बिहार के साथ जिले का नाम रौशन किया -प्रोफेसर अजय कुमार

गजेंद्र कुमार सिंह ।

शिवहर—- जिले में प्रिंस कुमार यूपीएससी में 89वी रैंक लाकर जिस तरह जिला के साथ-साथ बिहार और पूरे देश का नाम रोशन किया है,यह हमारे शिवहर के छात्रों के लिए अनुकरणीय है ।यह बात गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज शिवहर के प्राचार्य प्रोफेसर अजय कुमार ने महाविद्यालय के छात्र- छात्राओं के साथ शेयर किया है तथा इन सफल छात्र प्रिंस कुमार से प्रेरणा एवं कुछ कर गुजरने के लिए सीखने के लिए प्रेरित किया है। विदित हो कि शिवहर के छात्रों में ज्यादातर राजनीतिकरण हो रहा है जिसके कारण अपने लक्ष्यों के प्रति धीरे-धीरे उदासीन होते जा रहे हैं। उन्होंने छात्रों से अपील किया है कि पहले अपने लक्ष्य को प्राप्त करें तब फिर राजनीति करने की इच्छा हो तो, उसके तरफ मुखातिब हो। उन्होंने आगे कहा कि शुरुआती जीवन यदि सुखमय होता है तो, बाद में कष्ट झेलना पड़ता है यदि शुरुआती जीवन संघर्षमय होता है तो बाद में सुखद अनुभव होता है। अब छात्रों को चुनना है कि उन्हें शुरू का सुख चाहिए या बाद का। आज हमारे छात्रगण व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम,टेलीग्राफ, फेसबुक पर दिन -रात रात लगे रहते हैं। सफलता के लिए सैकड़ों शैक्षणिक पोर्टल एवं ऐप है उस पर नहीं ध्यान देते। कोई संवाद चाहे वह समाज का हो, विद्यालय, महाविद्यालय या विश्वविद्यालय का हो ग्रुप पर पहुंचाने में उनमें होड़ लगी रहती है। वे सोचते हैं कि सबसे पहले मैं इस ग्रुप पर डाल दूं। लेकिन शायद वे भूल रहे हैं कि उनका लक्ष्य यह नहीं है, उनका लक्ष्य समाज का एक सभ्य नागरिक बन देश का सेवा करना है। यदि वे चाहते हैं कि ग्रूप पर बना रहें तो उन्हें भी बैचलर ऑफ़ मास कम्युनिकेशन कर पत्रकार बंधुओं की तरह इस काम में रुचि लेना चाहिए अन्यथा यह काम हमारे पत्रकार बंधुओं के लिए छोड़ दिया जाना चाहिए। हमारे महाविद्यालय परिवार के छात्रों एवं शिवहर के छात्रों से आग्रह है कि जिला के सफलतम एवं सर्वोत्तममुखी प्रतिभा के धनी प्रिंस कुमार के सफलता से सबक लें तथा अपने लक्ष्य की ओर बढ़ते रहें। उम्मीद करते हैं कि आगामी कुछ वर्षों में सैकड़ो प्रिंस कुमार महाविद्यालय से तैयार होंगे तथा जिला के साथ-साथ देश का नाम भी रौशन करेंगे।प्रो अजय कुमार, प्राचार्य, गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज शिवहर ने इन्हीं उम्मीद और कामनाओं के साथ प्रिंस कुमार को महाविद्यालय परिवार की ओर से बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए उनके स्वस्थ एवं सुखमय जीवन की कामना किया है।