शकूराबाद मगध महाविद्यालय में अरिस्टो फार्मा कंपनी के निदेशक को हुआ भब्य स्वागत
रजनीश कुमार ।
जहानाबाद के रतनी शकूराबाद के मगध महाविद्यालय में अरिस्मा चैरिटेबल ट्रस्ट मुम्बई के द्वारा अरिस्टो फार्मा कंपनी के प्रबंध निदेशक के कर कमलों द्वारा बच्चों को पठन पाठन की सामग्री का वितरण किया गया।महाविद्यालय परिसर में अरिस्टो फार्मा कंपनी के प्रबंध निदेशक उमेश शर्मा उर्फ भोला बाबु को छात्राओं ने पुष्प से भब्य स्वागत किया। वही भोला बाबु ने सर्व प्रथम बिहार सरकार के पूर्व म॑त्री स्व रामाश्रय प्रसाद सिंह के महाविद्यालय के प्रांगण में अवस्थित मूर्ति पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए नमन किया। वही बच्चों के पठन पाठन बितरण समारोह की अध्यक्षता जिला जदयू अध्यक्ष शशी भूषण उर्फ गोपाल शर्मा ने किया,तथा भोला बाबु को अ॑ग वस्त्र देकर सम्मानित किया। वही अरिस्टो फार्मा कंपनी के प्रबंध निदेशक उमेश शर्मा उर्फ भोला बाबु ने सम्बोधित करते हुए कहा कि बच्चे देश का भविष्य है। इन्हें शिक्षा के लिए उत्साहित करने के लिए जहानाबाद के प्रत्येक विधालयो में पठन पाठन की सामग्री के साथ खेल को बढ़ावा देने के उद्देश्य से खेल सामग्री भी बितरण किया जा रहा है। वही उन्होंने बताया कि शकूराबाद में करीब तीन हजार बच्चों को पठन पाठन की सामग्री का बितरण किया गया, तथा और अन्य विधालयो में भी बच्चों के बीच समान बितरण किया जायेगा। वही महाविद्यालय के विकाश को लेकर कालेज की घेराबंदी, विज्ञान भवन सामग्री सहित बनाने की घोषणा किया।
कार्यक्रम में पूर्व प्रमुख प्रेमचंद कुमार, प्रखंड जदयू अध्यक्ष रामप्रवेश कुशवाहा, जदयू नेता इबरार अहमद,भाजपा नेता अमरे॑द्र कुमार, उच्च बिधालय शकूराबाद के प्राधानाधयापक श्री का॑त शर्मा सहित दर्जनों कार्यकर्ता ने अपना बिचार रखा। वही भोला बाबु को विद्यालय परिवार की ओर से फुल माला से भब्य स्वागत किया गया।