गल्ला व्यवसाई से 4.3 लाख की लूट, जांच में जुटी पुलिस

DIWAKAR TIWARY.

सासाराम। स्थानीय नगर थाना क्षेत्र के तकिया ओवरब्रिज पर दो बाइक सवार अपराधियों ने एक गल्ला व्यवसाई से चार लाख 30 हजार रुपए लूट लिया है। घटना गुरुवार दोपहर की है। जहां दिनदहाड़े दो बाइक सवार अपराधियों ने एक बड़ी लूट की घटना को अंजाम दिया है। घटना को लेकर सासाराम प्रखंड के समरडीहां गांव निवासी पीड़ित रामाशंकर राम ने बताया कि सासाराम स्थित पंजाब नेशनल बैंक की शाखा से वे चार लाख 30 हजार रुपए निकाल कर बाइक से अपने गांव लौट रहे थे।

तभी तकिया ओवरब्रिज पर बेखौफ अपराधियों ने उन्हें धक्का देकर रुपयों से भरा बैग छीन लिया और फरार हो गए। उन्होंने बताया कि धक्का देने के कारण वे सड़क पर गिर गए और जब तक कुछ समझ पाते तब तक अपराधी पैसों से भरा बैग लेकर तकिया की ओर भाग निकले। वहीं घटना को लेकर पीड़ित व्यक्ति द्वारा नगर थाना सासाराम में आवेदन दिया गया है। जिसके आधार पर पुलिस ने जब अपराधियों की पहचान के लिए नगर निगम में सीसीटीवी फुटेज देखना चाहा तो सभी कैमरे बंद मिले। जिसके कारण अपराधियों की पहचान नहीं हो सकी। गौरतलब हो कि जिले में लगातार हो रही लूटपाट व बाइक चोरी की घटनाओं से लोग सहमे हुए है। पुलिस गश्ती पर लगातार सवाल खड़े हो रहे हैं। फिर भी पुलिस प्रशासन द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाए जा रहे हैं। इधर शहर की सुरक्षा के दृष्टिकोण से नगर निगम द्वारा लगाए गए लगभग ढाई सौ से अधिक कैमरे भी बीते कई महीनो से बंद पड़े हैं। जिसकी सुध लेने वाला कोई नहीं है। ऐसे में अपराधियों के हौसले दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं। जिसका खामियाजा शहरवासियों को भुगतना पड़ रहा है।