नुक्कड़ नाटक के माध्यम से सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों को किया गया जागरूक

DAYANAND TIWARY.

कलाकारों ने फायदे व दुष्परिणामों की दिखाई झलक.

सासाराम। सड़क सुरक्षा माह 2024 के तहत जिला परिवहन विभाग द्वारा सड़क सुरक्षा को लेकर चलाए जा रहे विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम के क्रम में गुरुवार को जिला समाहरणालय के समीप एक नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को यातायात नियमों का ईमानदारी पूर्वक पालन करने, मादक पदार्थों का सेवन नहीं करने, ट्रैफिक सिग्नलों का पालन करने, सावधानीपूर्वक वाहन चलाने, मोबाइल का उपयोग न करने सहित अन्य सड़क सुरक्षा मानकों की जानकारी दी गई। ताकि सड़क सुरक्षा के प्रति अधिक से अधिक लोगों को जागरूक कर जिले में हो रही सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके। इस दौरान मौके पर काफी संख्या में लोग मौजूद रहे और गीत संगीत व नाटक के माध्यम से सड़क दुर्घटना के परिणामों से भी लोगों को अवगत कराया गया।

वहीं कार्यक्रम के दौरान मौजूद रोहतास जिला परिवहन पदाधिकारी रामबाबू ने बताया कि सड़क सुरक्षा के महत्व पर आम लोगों में जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से जिला परिवहन विभाग द्वारा 15 जनवरी से आगामी 14 फरवरी तक सड़क सुरक्षा माह 2024 का आयोजन किया जा रहा है। सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय द्वारा निर्देशित इस कार्यक्रम में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता को लेकर कई कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। जिससे यातायात नियमों के प्रति अधिक से अधिक लोगों को जागरूक कर सड़क दुर्घटना में होने वाले जान-माल के नुकसान को कम किया जा सके। इसी क्रम में आज सड़क सुरक्षा अभियान के अंतर्गत नुक्कड़ नाटक का आयोजन कर लोगों को जागरूक किया जा रहा है। सड़क सुरक्षा से बचाव के लिए यातायात नियमों का ईमानदारी पूर्वक पालन व सावधानी ही सबसे बेहतर विकल्प है। इसलिए सभी लोग यातायात नियमों एवं सुरक्षा मानकों का आवश्यक रूप से अनुपालन करें। नुक्कड़ नाटक के दौरान एमभीआई संजय कुमार, एसआई स्नेहा रानी, प्रशिक्षु एमभीआई नंदलाल कुमार, एसआई हेमंत कुमार, गुड्डू कुमार, अनिल कुमार, अक्षय कुमार, अमित कुमार, राजीव रंजन, नीरज कुमार, रवि कुमार सहित परिवहन विभाग के अन्य कर्मी व कला जत्था की टीम मौजूद रही।