” जीतेगा इंडिया के नारों के साथ इंडिया गठबंधन की बैठक “

मनोज कुमार,

आज लोकसभा चुनाव के अंतिम यानी सातवे चरण की चुनाव की समाप्ति के उपरांत इंडिया गठबंधन के नेताओं की बैठक भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिका अर्जुन खाड़गे के आवास पर दिल्ली में संपन्न हुई।
बैठक में उपस्थित भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस, आम आदमी पार्टी, राष्ट्रीय जनता दल, समाजवादी पार्टी, झारखंड मुक्ति मोर्चा, सी पी आई, सी पी आई ( ए म ), सी पी ( ए म ए ल ), नेशनल कॉन्फ्रेंस, शिव सेना ( उधव गुट), राष्ट्रवादी कांग्रेस, भी आई पी पार्टी, डी ए म के, अध्यक्ष सहित सभी वरिष्ठ नेता शामिल होकर जीतेगा इंडिया के नारों को बुलंद करते हुए जनता की एक्जिट पोल में इंडिया गठबंधन को 300 से ज्यादा सीटें मिलने का सटीक अनुमान लगाया गया।
बिहार प्रदेश कॉंग्रेस कमिटी के प्रदेश प्रतिनिधि सह प्रवक्ता प्रो विजय कुमार मिट्ठू, पूर्व विधायक मोहम्मद खान अली, जिला कॉंग्रेस उपाध्यक्ष बाबूलाल प्रसाद सिंह, दामोदर गोस्वामी, प्रद्युम्न दुबे, शिव कुमार चौरसिया, विपिन बिहारी सिन्हा कुंदन कुमार, युवा कॉंग्रेस अध्यक्ष विशाल कुमार, मोहम्मद शमीम आलम, उज्ज्वल कुमार, आयुष सेठ, मोहम्मद समद आदि ने कहा कि इंडिया गठबंधन के नेताओं के दिल्ली से आवाज बुलन्द करते ही संपूर्ण देशवासियों में खुशी की लहर दौड़ गई है, लोगों को अब यह लगने लगा कि हम कमर तोड़ महँगाई से त्रस्त परिवार के महिलाओ को प्रति माह 8500, सभी स्नातक, डिप्लोमा होल्डर शिक्षित बेरोजगारों को प्रति माह 8500 रुपया की पक्की होती नजर आ रही है।
नेताओं ने कहा कि 04 जून को देश के देवतुल्य मतदाता मालिको का आशीर्वाद निश्चित रूप से इंडिया गठबंधन को मिलने की संभावना है