सुशासन की सरकार में अपराधियों को बक्सा नहीं जाएगा- मनोज कुमार सिंह

विश्वनाथ आनंद ।
औरंगाबाद (बिहार)- सुशासन की सरकार में अपराधियों को बक्सा नहीं जाएगा. उक्त बातें लोजपा रामविलास के प्रदेश सचिव सह रफीगंज विधानसभा के उम्मीदवार मनोज कुमार सिंह ने रफीगंज में प्रेसवार्ता के दौरान मीडिया को संबोधित करते हुए अपनी प्रतिक्रिया औरंगाबाद जिला के नवीनगर प्रखंड श्रेया हत्याकांड पर व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि जो लोग श्रेया हत्याकांड को तूल देने में लगे हैं, वैसे व्यक्ति चाहते ही नहीं है कि मामला का जांच निष्पक्ष तरीके से हो. उन्होंने कहा कि प्रशासन एवं सरकार को निष्पक्ष जांच करने में सहयोग करने की जगह मामला को तूल देने में लगे हैं. जो न्याय हित में उचित नहीं है. उन्होंने आगे कहा कि जो घटना घटी है ,

जिले के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है. ऐसी घटना को जितनी भी निंदा की जाए कम होगी. उन्होंने आगे कहा कि बिहार के सुशासन की सरकार में महिलाओं को सुरक्षा प्रदान करना, भ्रष्टाचार मुक्त बनाना मुख्य प्राथमिकताओं में शामिल है. उन्होंने आगे कहा कि सुशासन की सरकार में बच्चियों को शिक्षा में जागरूकता प्रदान करना हक अधिकार दिलाना भयमुक्त वातावरण स्थापित करना भी मुख्य रूप से शामिल है. उन्होंने कहा कि बिहार सरकार से लेकर प्रशासन पूरी तरह से श्रेया हत्याकांड की जांच में जुट चुकी है. जो व्यक्ति हत्याकांड में संलिप्त पाए जाएंगे. उसे बक्शा नहीं जाएगा. उन्होंने कहा कि मेरी गठबंधन की सरकार घटना की निष्पक्ष जांच कराएगी. और दोषी पाए जाने वाले लोगों को सजा दिलाएगा. प्रेस वार्ता के दौरान उपस्थित होने वालों में राजेश पासवान प्रखंड अध्यक्ष ,विनोद दास पूर्व प्रखंड अध्यक्ष ,सुबोध कुमार पासवान दलित प्रकोष्ठ के अध्यक्ष, दिलीप सिंह, मंटू यादव, हरेंद्र सिंह सहित पार्टी के कार्यकर्ता एवं समर्थक मुख्य रूप से शामिल थे.

You may have missed