पश्चिम बंगाल रेल हादसा मे दर्जनों मौत एवं सैकड़ों के घायल होने की घटना दुःखद, रेल मंत्री इस्तीफा दे _ कॉंग्रेस

मनोज कुमार।
पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग जिला में मालगाड़ी ने कंचनज़ंगा एक्सप्रेस ट्रेन को जोरदार टक्कर मारने से अभी तक 15 से ज्यादा लोगों की मौत एवं 200 से ज्यादा के घायल होने की घटना पर गहरी सम्वेदना व्यक्त करते हुए, केंद्रीय रेल मंत्री से इस्तीफा की मांग बिहार प्रदेश कॉंग्रेस कमिटी के प्रदेश प्रतिनिधि सह प्रवक्ता प्रो विजय कुमार मिट्ठू, पूर्व विधायक मोहम्मद खान अली, जिला कॉंग्रेस उपाध्यक्ष बाबूलाल प्रसाद सिंह, दामोदर गोस्वामी ,प्रद्युम्न दुबे, शिव कुमार चौरसिया, श्रवण पासवान, विपिन बिहारी सिन्हा, कुंदन कुमार, युवा कॉंग्रेस अध्यक्ष विशाल कुमार, मोहम्मद शमीम आलम, मोहम्मद समद, रूपेश चौधरी, राहुल चंद्रवंशी,कौशलेंद्र यादव बुढ़ा, आदि ने कहा कि केन्द्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के कार्यकाल में अभी बालासोर रेल दुर्घटना के एक वर्ष बाद रेलगाड़ी की टक्कर जैसी दुसरी घटना होने से इनकी बेहतर सुरक्षा व्यवस्था बनाने की बातें हवा, हवाई सिद्ध हो रही है।
नेताओं ने कहा कि देश के आमजन के लाइफ लाइन कहे जाने वाले भारतीय रेल को आज बैलगाड़ी बनाने वाले मोदी सरकार का ध्यान केवल बन्दे भारत पर है ना कि वर्षो पुरानी, मेल एक्सप्रेस ट्रेन पर।

नेताओं ने कहा कि जब 02 जून 2023 को बालासोर रेल दुर्घटना में 296 लोगों की मौत, तथा सैकड़ों घायल हुए थे, तथा यह दुर्घटना तीन रेलगाड़ी के टक्कर से हुआ था, उस समय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इस तरह की रेल दुघर्टना रोकने हेतु आमजन को भरपूर भरोसा दिया था, परंतु एक वर्ष बाद भी कोई सुधार नहीं हुआ, बल्कि आज उसी प्रकार के दुर्घटना की पूर्णावृति बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है।
नेताओं ने मृतकों के आश्रितों को दस, दस लाख तथा घायल को मुफ़्त बेहतर इलाज तथा दो, दो लाख मुआवजा, सभी गाडियों के इंजन में सिग्नल का सुरक्षा कवच चिप्स जो सभी चीजों को पहले इंगित कर दे, वालीं मशीन लगाने की मांग सरकार से की है।

You may have missed