नगर पंचायत का होगा सौंदर्यीकरण,निजी दुकानों में दो बोर्ड निःशुल्क,कार्यपालक पदाधिकारी

संतोष कुमार ।

प्रखण्ड मुख्यालय स्थित प्रखण्ड सभागार में सोमवार को एमएलसी नवादा अशोक यादव,रजौली विधायक प्रकाश वीर,नगर पंचायत के प्रभारी कार्यपालक पदाधिकारी कन्हैया कुमार,मुख्य पार्षद मानती देवी व उपमुख्य पार्षद फिरोजा खातून ने वार्ड पार्षदों एवं व्यवसायिक संघ के लोगों के साथ बैठक कर तीन महत्वपूर्ण एजेंडों पर सहमति जताई।इन एजेंडों में व्यवसायिक संघ द्वारा वसूले जाने वाले विज्ञापन कर,स्टैंडिंग कमिटी की सम्पुष्टि एवं नगर पंचायत के सौंदर्यीकरण हेतु वित्तीय वर्ष 2023-24 के आय-व्यय के बजट का अनुमोदन शामिल है।एमएलसी नवादा अशोक यादव ने बताया कि नवसृजित नगर पंचायत में सीसीटीवी कैमरा,स्ट्रीट लाइट,पार्क का निर्माण,नगर पंचायत कार्यालय का अपना एक भवन निर्माण,बोर्ड के लोगों के साथ बैठक कर व्यवसायियों में व्याप्त रोष का समाधान किया गया।विधायक प्रकाश वीर ने नवनिर्वाचित मुख्य पार्षद व उपमुख्य पार्षद समेत सभी वार्ड पार्षदों को बधाई दी।नगर पंचायत में स्ट्रीट लाइट लगाकर अंधकार को दूर किया जाएगा।चौक-चौराहों व मुख्य स्थानों पर सीसीटीवी कैमरा लगाया जाएगा।साथ ही कहा कि नगर पंचायत में एक पार्क का निर्माण व सभी निर्वाचित पार्षदों को लैपटॉप दिया जाएगा।वहीं व्यवसायिक संघ के लोगों से संवेदक द्वारा जाने अनजाने में जरूरत से ज्यादा टैक्स की पर्ची काट दी गई थी।उसे बैठक में सुलझाया गया है।उन्होंने कहा कि किसी प्रकार की अवैध वसूली पर सम्बंधित वार्ड पार्षद,व्यवसायिक संघ के प्रतिनिधि मंडल व प्रभारी कार्यपालक पदाधिकारी कार्यालय में बैठकर मामले को सुलझाएंगे।साथ ही जिला परिषद के नाम पर फुटपाथी दुकानदारों व मालवाहकों से वसूली जा रही अवैध वसूली को लेकर जिलाधिकारी से बात कर उचित कार्रवाई करने की बात कही।वहीं प्रभारी कार्यपालक पदाधिकारी कन्हैया कुमार ने कहा कि बैठक में मुख्य रूप से तीन एजेंडों पर चर्चा किया गया।जिसमें सशक्त सहायक समिति के बैठक की सम्पुष्टि,वित्तिय वर्ष 2023-24 के आय-व्यय के बजट को अनुमोदित किया गया एवं विज्ञापन शुल्क पर निर्णय लिया गया।उन्होंने बताया कि एक सप्ताह तक विज्ञापन शुल्क के बारे सभी को जानकारियां दी गई।साथ ही कहा कि एक दुकान के लिए निजी दो बोर्ड निःशुल्क होगा।वहीं जीएसटी शुल्क प्रदाता के लिए तीन बोर्ड निःशुल्क होगा।इस बैठक में व्यवसायिक संघ के अध्यक्ष संदीप कुमार,वार्ड पार्षद संतोष कुमार वर्मा के अलावे अन्य वार्ड पार्षद व दर्जनों गणमान्य लोग मौजूद रहे।