पेय जल संकट व कचरा प्रबंधन के लिए बीडीओ ने की बैठक,दिए आवश्यक निर्देश

संतोष कुमार ।

प्रखण्ड कार्यालय में सोमवार को बीडीओ अनिल मिस्त्री ने पेय जल संकट को दूर करने को लेकर पीएचईडी के एई व जेई के साथ बैठक की।वहीं पंचायतों में कचरा प्रबंधन को लेकर मुखिया के साथ बैठक कर आवश्यक निर्देश दिए।इस दौरान बीपीआरओ राजन कुमार भी मौजूद रहे।बीडीओ ने बताया कि प्रखण्ड क्षेत्र में भीषण गर्मी पड़ रही है।जिसके कारण दर्जनों गांव के लोग पेयजल संकट से जूझ रहे हैं।उन्होंने कहा कि विभिन्न ग्राम पंचायत के गांवों में बाधित नल-जल योजना की सूची पीएचईडी के पदाधिकारियों के उपलब्ध करा दी गई है।साथ ही सभी पंचायतों में खराब चापाकल की सूची भी स्थानों के नाम सहित सूची दी गई है।बीडीओ ने कहा कि सवैयाटांड़ पंचायत में विगत एक माह से बिजली बाधित है।जिसके कारण वहां के लोगों को पेयजल की गम्भीर समस्या से जूझ रहे हैं।उन्होंने कहा कि सवैयाटांड़ पंचायत में लगभग 75-80 चापाकल खराब स्थिति में जिन्हें जल्द बनाने को निर्देशित किया गया है।पीएचईडी के पदाधिकारियों द्वारा कहा गया कि सवैयाटांड़ पंचायत में विशेष कैम्प का आयोजन कर खराब चापाकल की मरम्मत करवा दिया जाएगा।स्वच्छ भारत मिशन के तहत लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत सम्बंधित ग्राम पंचायत के मुखिया कचरा प्रबंधन हेतु एक सप्ताह के अंदर पंचायत स्तरीय कमिटी एवं वार्ड स्तरीय कमिटी के गठन करने को निर्देशित किया गया है।बीडीओ ने कहा कि रजौली पश्चिमी पंचायत समेत प्रखण्ड क्षेत्र के तीन पंचायतों में कचरा प्रबंधन शुरू हो चुका है।साथ ही कहा कि शेष पंचायतों के मुखिया को प्रत्येक वार्ड में दो एवं प्रत्येक पंचायत में पांच स्वच्छता कर्मियों की नियुक्ति करने को निर्देशित किया गया है।उन्होंने कहा कि स्वच्छता कर्मियों को मानदेय देने हेतु ग्रामीणों से 30 रुपया प्रतिमाह सुविधा शुल्क के रूप में वसूल किया जाएगा।इस दौरान सभी ग्राम पंचायतों के मुखिया मौजूद रहे।

You may have missed