शहीद रामनंदन शर्मा की मनाया गया 21वीं पुण्यतिथि समारोह l

विश्वनाथ आनंद

टेकारी( गया बिहार )- शहीद रामनंदन शर्मा की 11 वीं पुण्यतिथि समारोह का आयोजन उनके पैतृक गांव पूरा में उनके आवास पर आयोजित किया गया। बताते चलें कि 29 मार्च 2012 को केंद्रीय विश्वविद्यालय का गया में स्थापना के लिए एक धारणा में भाग लेने के लिए रामनंदन शर्मा एवं उनके सहयोगी पटना कारगिल चौक जा रहे थे. इसी क्रम में यात्रा के दौरान मार्ग में सड़क दुर्घटना में उनका एवं वाहन चालक की मृत्यु हो गई एवं उनके अन्य चार साथी प्रो मुंद्रिका प्रसाद नायक, बृजमोहन शर्मा, श्रीकांत शर्मा और बाल्मीकि प्रसाद बुरी तरह घायल हो गए थे.
दक्षिण बिहार केंद्रीय विश्वविद्यालय का गया की धरती पर स्थापना रामनंदन शर्मा की शहादत की देन है .कार्यक्रम की शुरुआत में परिवार के सदस्यों द्वारा उनके तैलीय चित्र पर पुष्पांजलि एवं वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ किया गया. उसके बाद माँ तारा नगरी केसपा गांव के कलाकार डॉ सुबोध कुमार के द्वारा भक्तिमय संगीत की प्रस्तुति किया गया। भक्तिमय संगीत की प्रस्तुति के पश्चात उपस्थित लोगों ने अपने विचार प्रकट किया . इस श्रद्धांजलि सभा की अध्यक्षता पूर्व जिला पार्षद सत्येंद्र नारायण एवं संचालन समाजिक कार्यकर्ता एवं लेखक हिमांशु शेखर ने किया। सभा को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक शिवबचन यादव ने कहा कि यदि हम रामनंदन शर्मा की प्रतिमा को नहीं स्थापित कर पाए, तो हमारा जीवन व्यर्थ है। उपस्थित सभी वक्ताओं ने एक स्वर से केंद्रीय विश्वविद्यालय के प्रांगण में शहीद राम नंदन शर्मा की प्रतिमा लगाने की मांग किया, एवं बृजमोहन शर्मा ने केंद्रीय विश्वविद्यालय में मेडिकल की पढ़ाई शुरू करने की मांग किया. प्रो मुंद्रिका प्रसाद नायक ने कहा कि हमें एक और आंदोलन के लिए तैयार रहना चाहिए. उपस्थित जनों की सर्वसम्मति से आगामी 25 मई को दक्षिणबिहार केंद्रीय विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार पर एक धरना कार्यक्रम का आयोजन करने का निर्णय लिया गया है. इस कार्यक्रम में पूर्व विधायक अभिराम शर्मा,अभय कुशवाहा,प्रो विजय कुमार मिठु,पैक्स अध्यक्ष नीरज कुमार,सतेन्द्र शर्मा,अशोक कश्यप,बेचन चंद्रवंशी, सुनील चंद्रवंशी युवा जिला लोजपा अध्यक्ष मुकेश कुमार सहित सैकड़ों लोग उपस्थित हुए। सभा का धन्यवाद ज्ञापन उनके पुत्र नरेंद्र कुमार उर्फ गुड्डू ने किया.