9 सूत्री मांगों के समर्थन में दलपति एवं ग्राम रक्षा दल महासंघ का धरना प्रदर्शन

दिवाकर तिवारी ।

मांग पूरी नहीं होने पर महाविशाल आंदोलन करेगा ग्राम रक्षा दल

सासाराम। बिहार राज्य दलपति एवं ग्राम रक्षा दल महासंघ की रोहतास जिला इकाई ने अपने नौ सूत्री मांगों के समर्थन में मंगलवार को जिला समाहरणालय के समक्ष प्रदर्शन किया। जिलाध्यक्ष सह प्रदेश महामंत्री कमलेश कुमार राय की अध्यक्षता में प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ताओं का कहना है कि महासंघ अपनी 9 सूत्री मांगों को लेकर राज्य सरकार से लगातार विनम्रता पूर्वक अनुरोध करता रहा है लेकिन सरकार द्वारा बार-बार अनदेखी की जा रही है तथा न्याय के साथ विकास करने का सिर्फ ढोंग किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि ग्राम रक्षा दल का प्रशिक्षण जिला प्रशासन द्वारा कराया जाता है लेकिन फिर भी जिला पंचायती राज पदाधिकारी मार्गदर्शन का भी मार्गदर्शन मांग रहे हैं जो खेदजनक है। अन्य राज्यों में सरकार ग्राम रक्षा दल को चार हजार रुपए मानदेय देकर रोजगार मुहैया कराने का कार्य कर रही है।

जिसका अनुसरण करते हुए बिहार सरकार को भी ग्राम रक्षा दल के बेरोजगार युवकों के साथ न्याय करते हुए पंचायती राज व्यवस्था को मजबूत करने की दिशा में निर्णय लेना चाहिए। प्रदेश महामंत्री ने कहा कि ग्राम रक्षा दल पंचायती राज व्यवस्था की रीढ़ है और पंचायत को सुरक्षा मुहैया कराने से लेकर महामारी, बाढ़, स्वच्छता अभियान, आगलगी, शराबबंदी आदि में सरकार के साथ कदम-से-कदम मिलाकर कार्य करते आ रही है। अगर ग्राम रक्षा दल के जायज नौ सूत्री मांगों को पूरा नहीं किया जाता है तो आगे महाविशाल आंदोलन किया जाएगा। जिसकी जवाबदेही राज्य सरकार की होगी। इस दौरान ग्राम रक्षा दल ने अपनी मांग पत्रों का एक ज्ञापन जिलाधिकारी नवीन कुमार को भी सौंपा। धरना प्रदर्शन के दौरान बजरंगी पासवान, लालमोहर पासवान, रविंद्र तिवारी, सुनील पाठक, देवेंद्र पाठक, चंद्रशेखर आजाद, अजय राम, रामेश्वर उपाध्याय, मोती सेठ, मिथिलेश कुमार, अजय तिवारी, अब्दुल जब्बार, ओंकार तिवारी, रानी, रेनू सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।