श्री बरनवाल जी ने इस दुःख की घड़ी में परिजनों को दुःख सहने तथा उनके आत्मा की शांति हेतु ईश्वर से प्रार्थना की है।

मनोज कुमार,

गया जिले के जानें माने समाजवादी नेता अल्पसंख्यकों के रहनुमा जयप्रकाश, लोहिया, कर्पूरी ठाकुर के पदचिन्हों पर चलकर जीवन पर्यन्त राजनीति करने वाले शेरघाटी के लाल जनाब मसरूर आलम के निधन पर गया जिला जनता दल यूनाइटेड के महानगर अध्यक्ष राजू बरनवाल ने गहरी शोक संवेदना प्रगट करते हुए कहा है कि मसरूर आलम साहब के निधन से गया जिला ने एक स्पष्ट , संघर्षशील , गरीबों, मजदूरों आम आवाम के नेता को खो दिया है। वे जयप्रकाश आंदोलन में सक्रिय रहे थे.कर्पूरी ठाकुर जी के घनिष्ठ सहयोगियों में से एक थे साथ ही शेरघाटी को अनुमण्डल बनवाने में इनका महत्वपूर्ण योगदान रहा है तथा शेरघाटी को जिला का दर्जा दिलाने हेतु काफी तत्परता से प्रयास कर रहे थे। श्री बरनवाल जी ने इस दुःख की घड़ी में परिजनों को दुःख सहने तथा उनके आत्मा की शांति हेतु ईश्वर से प्रार्थना की है।