गया के आनदं बने मिस्टर इंडिया चैंपियन ll

मनोज कुमार,गया

इंडिया बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में बिहार के गया जिले के आनंद आर्य ने सेकंड रैक हासिल कर मिस्टर इंडिया का खिताब जीता और गया जिले का नाम रौशन किया. इस मौके पर उनके समर्थकों ने ढोल नगाड़े बजाकर उनके जीत का जश्न मनाया. उत्साहित समर्थकों ने पटाखे जलाए व केक काट उपलब्धि को सेलिब्रेट किया. मीडिया से बातचीत में आनंद ने कहा कि वो कई महीनों से प्रतियोगिता के लिए मेहनत कर रहे थे, मेहनत का ही नतीजा है कि सफलता मिली. उन्होंने कहा कि युवा अच्छा भोजन और एक्सरसाइज करे तभी फ़िट रहेंगे आनद ने बताया कि वे अंतरराष्ट्रीय लेवल पर खेलकर देश का नाम रोशन करना चाहते हैं।उन्होंने बताया कि उसके परिवार के लोगों को काफी सपोर्ट करते हैं.