बिजली विभाग द्वारा युद्ध स्तर पर बिजली बिल वसूल की जाएगी -कार्यपालक अभियंता

गजेंद्र कुमार सिंह ।

-बिजली बिल वसूली के विशेष अभियान में कुल 15 टीम को हरी झंडी दिखाकर किया गया रवाना

-मार्च माह में अब तक कुल 811 उपभोक्ताओं का बकाया पर विद्युत संबंध विच्छेद किया गया है
-जिसमें 37 उपभोक्ताओं पर बिजली चोरी का प्राथमिकी दर्ज किया गया है

हर जिले में मार्च महीना में बिजली बिल की वसूली जोरों पर है। क्योंकि 16मार्च से 18 मार्च तीन दिनो तक बिजली बिल बसूली आभियान“ चलाया जा रहा है। `

बिजली बिल बसूली का विशेष अभियान में अप्रैल 22 से बिजली बिल नहीं भरने वाले 5,000 से अधिक लोगो का काटा जा सकता है विद्युत कनेक्शन ।
माह अप्रैल 2022 से अबतक भुगतान नहीं करने वाले उपभोक्ता तथा 2 हजार से अधिक बकाया रखने वाले उपभोक्ताओं के भुगतान लेने हेतु एवं राजस्व संग्रहण में उदासिन प्रदर्शन करने वाले RRF के क्षेत्र के कार्य प्रदर्शन में सुधार हेतु दिनांक 16.03.2023 से 18:03 2023 कूल 15 टीम का गठन किया गया है l अप्रैल 22 से बिजली बिल नहीं भरने वाले 21,400 उपभोक्त तथा 2,000 से अधिक बकाया रखने वाले उपभोक्ताओ का काटा जाएगा कनेक्शन .
विगत 1 वर्ष से भुगतान नहीं करने वाले 21,400 उन्नीस उपभोक्ता पर 3.4/ करोड़ से ज्यादा बकाया
विगत माह में विशेष विशेष माह अभियान के तहत इन उपभोक्ताओं से 2.12 करोड़ से ज्यादा की हुई है वसूली?

शिवहर जिला में कुल 96,011 विद्युत उपभोक्ता है तथा अगस्त 2022 से अब तक 5,501 उपभोक्ता का विद्युत संबंध इस वित्तीय वर्ष में काटा जा चुका है जिसमें से मात्र 3,515 भुगतान के द्वारा बकाया राशि जमा कर दिए हैं इनको विद्युत संबंध पुनः चालू करवाया गया है। बाकी 3,500 सात कंजूमर ऐसे हैं जिनका विद्युत संबंध कटने के बाद भी बकाया राशि अभी तक जमा नहीं हुआ है। ऐसे उपभोक्ताओं घर का जांच किया जा रहा है जांच उपरांत अगर इनके द्वारा बिना बकाया राशि जमा किए विद्युत ऊर्जा का उपयोग करते हुए पकड़ा जाता है तो इन पर विद्युत अधिनियम की धारा 135 के तहत स्थानीय थाने में बिजली बिल वसूली हेतु केस दर्ज किया जायेगा ।
मार्च माह में अब तक कुल 811 उपभोक्ताओं का बकाया पर विद्युत संबंध विच्छेद किया गया है तथा 37 उपभोक्ताओं पर बिजली चोरी का प्राथमिकी दर्ज किया गया है।