परैया थाना में नए कानून को लेकर जनप्रतिनिधियों के साथ हुआ बैठक

-प्रेम कुमार परैया

परैया थाना मुख्यालय में दिन सोमवार को थाना अध्यक्ष मुकेश कुमार के उपस्थिति में की गई बैठक मुकेश कुमार ने जनप्रतिनिधियों के साथ नए कानून को लेकर किया गया चर्चा उन्होंने बताया की ईमेल भेजनें के तीन दिन के अंदर पीड़िता को थाना में उपस्थिति होकर आवेदन पर हस्ताक्षर करने होंगे तभी पुलिस अनुसन्धान औऱ कार्रवाई शुरु करेंगी नए कानून के तहत साल सें अधिक सजा वाले अपराधों के एफएसएल की टीम को जांच के लिए मौक़े पर बुलाना अनिवार्य किया गया है नए कानून सें नागरिको को खास फायदे होंगे तथा इसकी शिकायत पर शीघ्र ही कार्रवाई की जाएगी तीन नए कानून इस प्रकार सें

(1)भारतीय न्याय संहिता (2) भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता एवं (3)भारतीय साक्ष्य अधिनियम बैठक में परैया प्रखण्ड प्रमुख :- जितेन्द्र नारायण, अजमतगंज मुखिया सुनील कुमार शर्मा,करहट्टा मुखिया अनुरूदय मिश्रा,पंचायत समिति पति रंजय कुमार दास सरपंच कृष्णा प्रसाद सिंह,मांझीयावा के समाजसेवी नागेंद्र कुमार उर्फ़ शिव जी,मंगरावा मुखिया जितेन्द्र सिंह,परैया खुर्द के मुखिया सुनील कुमार,पूनाकला के समाजसेवी राजदेव यादव,एस. आई:- प्रमोद कुमार,देवराज कुमार रजक,ए.एस.आई :- पवन कुमार,बसंत कुमार श्रीवास्तव एवं आमग्रामीण :- शैलेश कुमार,रंजीत यादव,मोहम्मद नौशाद मलिक,मधेश्वर यादव के साथ – साथ सैकड़ो लोग थे मौजूद