श्राद्ध स्थल पर उपजे विवाद के बाद पेड़ में लगी आग,अग्निशमनकर्मी ने पाया काबू

संतोष कुमार .

प्रखण्ड क्षेत्र के रजौली पूर्वी पंचायत के नावाडीह गांव में पीपल के पेड़ के नीचे दशकर्म वाले स्थान पर बुधवार को सुबह ग्रामीणों के बीच विवाद हो गया।जिसके बाद दोपहर में पेड़ में भयंकर आग की लहरें उठती दिखाई दिया।ग्रामीणों के सहयोग से पेड़ में लगी आग की सूचना अग्निशमन कार्यालय को दूरभाष के माध्यम से दी गई।सूचना पाकर प्रधान अग्निक प्रसादी चौहान, चालक सतीश कुमार,अग्निक राजकुमार पासवान एवं गृहरक्षक रामचन्द्र प्रसाद आगलगी वाले स्थान पर पहुंचे एवं एक घण्टे की कड़ी मशक्कत के बाद पेड़ में लगी आग पर काबू पाया गया।प्रधान अग्निक को ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि बुधवार की सुबह गांव के ही लोग दशकर्म के बाद जलता हुआ दीपक छोड़ दिया गया होगा,जिससे पेड़ में आग लग गया है।मिली जानकारी के अनुसार नावाडीह गांव के लोगों ने कहा कि सरकारी जमीन में पीपल का पेड़ है,जहां श्राद्धकर्म आदि किया जाता है।गांव के ही कुछ लोगों की मंशा है कि वे सरकारी जमीन को हड़प लें।जिसके विरुद्ध ग्रामीणों ने अंचलाधिकारी एवं एसडीओ को लिखित आवेदन भी दिया गया है।किंतु स्थानीय प्रशासन द्वारा अबतक किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की गई है।जिससे गांव के लोगों में रोष व्याप्त है।वहीं कुछ ग्रामीण आग लगाने के पीछे भी इसी कारण को बता रहे हैं,कि यदि पीपल का पेड़ हट जाएगा तो जमीन को हड़पने में आसानी होगी।