बिक्रमगंज पहुंचने पर पद्मश्री भीम सिंह भावेश का स्वागत

चंद्रमोहन चौधरी .
बिक्रमगंज।पद्मश्री सामान से सम्मानित डॉ भीम सिंह भवेश का शनिवार को बिक्रमगंज में भव्य स्वागत किया गया। बताते चलें कि सासाराम के पायलट बाबा आश्रम में आयोजित स्वास्थ्य जांच सह रक्तदान शिविर का उद्घाटन करने बिक्रमगंज के रास्ते जाने के क्रम में उनका स्वागत किया गया। सूचना मिलने पर दर्जनों लोग थाना चौक से आगे सासाराम रोड स्थित जेएमडी आईटीआई के समीप उनके सामान में खड़े हुए।सादे समारोह के अंतर्गत संचालक अवधेश कुमार के नेतृत्व में उनका स्वागत किया गया। इस दौरान उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि समाज के निचले पायदान पर खड़े लोगों की सेवा हमें अपना कर्तव्य समझना चाहिए।
स्वयं के अंदर मानवीय गुणों को जागृत करने एवं सेवा भाव रखने का उन्होंने अपील किया। बताते चलें कि मुशहरों के बीच सेवा कार्य के लिए डॉक्टर भीम सिंह भवेश को केंद्र सरकार द्वारा पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। शोषित एवं महादलितों के बीच उनके द्वारा निरंतर रूप से शिक्षा एवं स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता के साथ आवश्यकता के अनुरूप सामग्री एवं दवा उपलब्ध कराना उनके नियति में शामिल है। मौके पर मुन्ना सिंह, संजय चौधरी, संजय तिवारी, अंकित महाजन, अभिषेक कुमार एवं अविनाश कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित थे।