बिहार में नीतीश सरकार कर रही है 100 यूनीट बिजली फ्री—

Electricity transmission towers with orange glowing wires the starry night sky. Energy infrastructure concept.
संजीव सिंह ।
बिहार में हर परिवार को 100 यूनिट तक फ्री बिजली मिलेगी, वित्त विभाग ने दी सहमति, मंगलवार को मिल सकती है कैबिनेट की मंजूरी।सरकार के निर्देश पर ऊर्जा विभाग ने बिहार के लोगों को हर महीने 100 यूनिट बिजली फ्री देने की योजना तैयार की है. ऊर्जा विभाग ने इसका प्रस्ताव को तैयार कर वित्त विभाग को भेजा था।
वित्त विभाग ने इसकी मंजूरी दे दी है. इसी महीने यह प्रस्ताव कैबिनेट की बैठक में भेजा जाएगा. कैबिनेट से स्वीकृति मिलने के बाद इस योजना को लागू कर दिया जाएगा.बिहार में विधानसभा चुनाव को देखते हुये सरकार का यह बङा मास्टरस्ट्रोक होगा जिससे आम उपभोक्ताओं को बङी राहत मिलेगी।