सीईओ के जनता दरबार में निपटाये गए तीन मामले

चंद्रमोहन चौधरी,
बिक्रमगंज,काराकाट। सीओ काराकाट द्वारा शनिवार को थाना परिसर काराकाट साप्ताहिक जनता दरबार का आयोजन किया गया। जिसमें अंचल क्षेत्र के तीन मामले का निष्पादन किया गया। सीओ ने बताया कि जनता दरबार में अंचल क्षेत्र से कुल चार मामले आए जिसमें से तीन मामले का निष्पादन ऑन द स्पोर्ट कर दिया गया तथा एक मामला में केवाला की मांग की गई, पर वर्तमान में केवला प्रस्तुत नहीं किये जाने के कारण मामला पेंडिंग रहा।
सीओ डॉ रितेश कुमार ने बताया कि तेज गति से जमीनी मामला का निष्पादन करने के लिए प्रत्येक सप्ताह के शनिवार को जनता दरबार का आयोजन किया जाता है। जनता दरबार में थानाध्यक्ष भागीरथ कुमार, अन्य पुलिस अधिकारी और राजस्व कर्मचारी उपस्थित थे।