महारोजगार मेला में शामिल होने के लिए गया जिला के बेरोजगारों का शिक्षण संस्थानो मे रजिस्ट्रेशन कार्य शुरू

विश्वनाथ आनंद ।
गया जी( बिहार)-भारतीय युवा कॉंग्रेस के तत्वावधान में बिहार के बेरोजगार युवाओं को रोजगार मुहैया कराने हेतु 19 जुलाई 2025 को पटना के ज्ञान भवन में आयोजित होने वाले महा रोजगार मेला में शामिल होने के लिए गया के प्रतिष्ठित गया कॉलेज, अनुग्रह मेमोरियल कॉलेज, मिर्जा ग़ालिब कॉलेज, तथा जी बी एम कॉलेज में युवा कॉंग्रेस के जिला अध्यक्ष विशाल कुमार के नेतृत्व में रजिस्ट्रेशन कार्य एवं इस संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई।
इस अवसर पर उपस्थित बिहार प्रदेश कॉंग्रेस कमिटी के प्रदेश प्रतिनिधि सह प्रवक्ता प्रो विजय कुमार मिट्ठू, पूर्व विधायक मोहम्मद खान अली, भारतीय युवा कॉंग्रेस के गया जिला प्रभारी सी पी मीना, जे एन यू छात्र संघ के पूर्व महासचिव विपिन बिहारी सिन्हा, आयुष सेठ, आदर्श सिंह, फरदिन खान,मोहित कुमार, मोहम्मद शमीम,मुन्ना मांझी आदि ने कहा देश में बढ़ती हुई बेरोजगारी को देखते हुए भारतीय युवा कॉंग्रेस के तत्वावधान में राजस्थान, दिल्ली में हज़ारों, हजार छात्र,नवजवानों को रोजगार मुहैया कराने के बाद बिहार की राजधानी पटना में 19 जुलाई 2025 को 10 बजे दिन से आयोजित होने वाले महा रोजगार मेला में गया जिला ज्यादा से ज्यादा संख्या में बेरोजगारों का रजिस्ट्रेशन कराने का लक्ष्य जिला युवा कॉंग्रेस पार्टी ने रखा है।नेताओ ने कहा की रोजगार मेला में देश- विदेश के प्रतिष्ठित 120 से ज्यादा कंपनियां सिरकत करेगी, जो रजिस्ट्ड बेरोजगारों का इन्टरवीउ लेने के बाद सफल उम्मीदवारों को तुरंत जोवायनीग देने का काम करेगी।नेताओ ने कहा की शिक्षित बेरोजगारों का गया जिला में रजिस्ट्रेशन कार्य 18 जुलाई 2025 तक चलेगा, इसके लिए 9868113198 पर मिस काल कर रजिस्ट्रेशन करा सकते है।