परैया थाना में जनता दरवार लगाकर जमीनी विवाद को किया गया निष्पादन

संवाददाता ।
परैया : थाना परिसर में प्रत्येक शनिवार को अंचला अधिकारी केशव किशोर एवं परैया थाना के थाना अध्यक्ष सर्वनारायण के मौजूदगी में जनता दरवार में जमीनी विवाद को निष्पादन किया जाता हैँ जनता दरवार में मौजूद राजस्व कर्मचारी नितेश कुमार
ने बताया की जमीनी सबंधित कुल छः मामला प्रकाश में आया जिसमे से तीन मामला को निष्पादन किया गया और तीन मामला को अग्रतर ( अगला शनिवार ) का समय दिया गया हैँ।