प्रधानमंत्री के कार्यक्रम स्थल को यथावत स्थिति में लाने में लगे अधिकारी व कर्मी….

IMG-20250622-WA0059

 

रिपोर्ट चंद्रमोहन चौधर 

आरा रोड में टेड़की पुल के पास पिछले दिनों संपन्न हुए कार्यक्रम स्थल को यथावत स्थिति में लाने के लिए युद्ध स्तर पर कार्य जारी है। भूमि उपसमाहर्ता बिक्रमगंज के नेतृत्व में 40 से अधिक अमीन दिन रात काम कर रहे है। भूमि सुधार उपसमाहर्ता ने बताया कि धान की खेती शुरू होने से पहले सभी किसानों की भूमि को चिन्हित कर मेड़ दे दिया जाएगा। आपको बता दे कि पिछले दिनों प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर जमोड़ी पंचायत के दुर्गाडीह मौजा और मोरौना पंचायत के अमाथू मौजा के 4 सौ एकड़ भूभि पर पंडाल आदि बनाये गए थे। जिससे सभी खेतों कि मेड़ टूट गए थे। खेत में सड़क का निर्माण कर दिया गया था। प्रभावित किसानों के आग्रह पर पूर्व विधायक राजेश्वर राज मंत्री से मिल कर भूमि को यथावत स्थिति में लाने का आग्रह किया था। मंत्री ने इसे गंभीरता से लिया। डीएम रोहतास को प्रभावित भूमि को यथावत स्थिति में लाने का निर्देश दिया। मंत्री के निर्देश पर पूरे जिला के अमीन को मापी करने में लगाया गया है। सीओ बिक्रमगंज अलका कुमारी, सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी आशुतोष कुमार, कानगोय नवीन कुमार, नीतीश कुमार, अमीन जयप्रकाश कुमार, मनेंद्र सिंह, अखिलेश कुमार, प्रियंका कुमारी, नेहा कुमारी सहित कई अधिकारी और कर्मचारी लगे है