देशभक्त राणा सांगा को गद्दार बताये जाने की कड़े शब्दों में निन्दा की
समाजवादी पार्टी के सांसद रामजी लाल सुमन द्वारा संसद मे दिये गये वंक्तव्य मे मेवाड़ के शासक व वीर योद्धा एव देशभक्त राणा सांगा को गद्दार बताये जाने की कड़े शब्दों मे निन्दा करते हुए राष्ट्रीय सामाजिक न्याय मोर्चा ने विरोध जताया है।मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेन्द्र चौहान,प्रधान महासचिव नरेश महतो,अमरेन्द्र सिंह क्रांति, संजीव पाल राजीव सिंह एव प्रवक्ता नीलमणि पटेल
ने कहा कि मेवाड़ के शासक व वीर योद्धा एव महान देशभक्त राणा सांगा के उपर सपा सांसद का अशोभनीय टिप्पणी मार्यादा के विरुद्ध एव उनके मानसिक दिवालियापन को दर्शाता है।सपा सांसद के अभद्र टिप्पणी को देश की जनता बर्दास्त करने वाली नही है।सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को इस पुरे प्रकरण पर देश की जनता से माफी मांगनी चाहिए ।