पीडीएस मजदूरों ने लोडिंग व अनलोडिंग चार्ज कम मिलने पर किया हड़ताल

WhatsApp Image 2025-03-26 at 7.38.35 PM

शेरघाटी। प्रखंड कार्यालय के पीडीएस के मजदूरों ने अपनी मांगों को लेकर किया हड़ताल बातचीत के दौरान मजदूरों ने बताया कि हम सब लोगों को सरकारी रेट के आधार पर अनलोड करने एवं लोड करने में ₹11 पर बोरी मिलता था,
लेकिन उससे कम कर ₹4 कर दिए जाने की बात कही जा रही हैं जिससे हम सब लोगों को कम करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है,
दूसरी तरफ मजदूरों ने बताया कि किस तरह के नाइंसाफी होने से हम सब मजदूर के पेट कैसे चलेंगे जिससे नाराज मजदूरों ने बुधवार को प्रखंड कार्यालय में धरना प्रदर्शन दिया है और हड़ताल कर प्रदर्शन भी किया है,