टिकारी में मनाई गई शहीद भगत सिंह का शहादत दिवस

विश्वनाथ आनंद ।
टिकारी( बिहार)- टेकारी बेलहड़ीया में शहीद भगत सिंह चौक पर शहीदे आजम भगत सिंह की स्थापित आदम कद प्रतीमा पर मल्यार्पण कर लोगों ने भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव जी का शहादत दिवस मनाया गया.इस मौके पर उपस्थित लोगों ने विस्तार से भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव के जीवन पर प्रकाश डाले।मुकेश विद्यार्थी ने बताया कि भगत सिंह के सपनों का भारत का निर्माण होना अभी बाकी है। जिन सपनों को साथ लेकर भगत सिंह ने शहादात दी आज के वर्तमान भारत की व्यवस्था को देखने से ऐसा लगता है की सत्ता मे बैठे लोग इनके सपनों को तोड़ने में ही अपनी पूरी ताकत लगा रखें हैं। इस पर लोगों ने चिंता जाहिर किया।
आजाद समाज पार्टी गया के जिला प्रभारी रौशन गहलौत ने कहा कि इनके सपनों का भारत बनाने की पूरी जिम्मेवारी भारत के नौजवानों के कंधों पर है.नौजवानों को राजनीतिक रूप से प्रभावशाली लोगों ने युवा शक्ति को भटकाने में लगे हैं। युवाओं की वर्तमान स्थिति को देखने से काफी ज्यादा चिंता होती है। जब युवा अपनी मूल जिम्मेवारियों को भूलकर जाती धर्म क्षेत्र भाषा आदि के नाम पर आपस मे ही लड़ने झगड़ने में लगे हैं। इस मौके पर लोगों ने समाजवाद के पूर्योद्धा व नेता राममनोहर लोहिया को भी जन्म दिवस के रुप मे याद किया। इस मौके पर आजाद समाज पार्टी के जिला प्रभारी रौशन कुमार गहलौत, समाजसेवी मुकेश विद्यार्थी, सामाजिक कार्यकर्ता मो. जफर बारी उर्फ छोटू मियां, घनश्याम कुमार, जिला पार्षद सुरेश यादव, अनिल यादव, दीनानाथ यादव, अभिरंजन पासवान, शंभु विद्यार्थी, पंजक पासवान ज्योति , प्रदीप यादव, इमरान अंसारी, वाल्मीकि प्रसाद, विपिन पासवान समेत अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।