पालनाघर का विधिवत उद्घाटन जिला पदाधिकारी गया डॉ० त्यागराजन एस० एम० द्वारा फिटा काटकर किया

मनोज कुमार ।
गया, मुख्यमंत्री नारी शक्ति योजना, महिला एवं बाल विकास निगम, बिहार, पटना अंतर्गत गया जिला मुख्यालय में स्थित समाहरणालय परिसर, गया में पालनाघर का विधिवत उद्घाटन जिला पदाधिकारी गया डॉ० त्यागराजन एस० एम० द्वारा फिटा काटकर किया गया। अपने उद्घाटन संबोधन में जिला पदाधिकारी, गया द्वारा पालनाघर के उद्देश्य एवं इनकी सेवाओं के बारे विस्तृत जानकारी दी गयी। उन्होनें बताया कि कामकाजी महिलाओं के 05 वर्ष या उससे कम के उम्र के बच्चों को कार्यालय अवधि में डे -केयर की सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी। ताकि कामकाजी माताऐ अपने बच्चो की आवश्यक मातृत्व संबंधित जिम्मेवारियों का निर्वाहण करते हुए कार्यालय कार्य सही तरीके से सम्मपन्न कर सके। साथ ही पालनाघर के बच्चो के समुचित डे-केयर के लिए सोने की उचित व्यवस्था, खेलने के लिए उचित खिलौना पालनाघर में उपलब्ध रहेगा।
जिला प्रोग्राम पदाधिकारी, आई०सी०डी०एस०, डॉ० रश्मि वर्मा द्वारा बताया गया कि पालनाघर में लाभुक माताए यदि चाहे तो अपने बच्चों को आवश्यकतानुसार पालनाघर में आकर स्तनपान करा सकती है। स्तनपान कराने हेतु पालनाघर में स्थान चिन्हित है। पालनाघर का संरचनात्मक गतिविधियों के माध्यम से बच्चों का मानसिक विकास एवं बच्चों को प्री-स्कुल जैसा व्यवस्था दिया जायेगा। इस मौके पर उप विकास आयुक्त नवीन कुमार, ज़िला जन सम्पर्क पदाधिकारी दीपक चंद्र देव, समाहरणालय परिसर के अधिकारीगण एवं महिला एंव बाल विकास निगम, गया के सभी कर्मी उपस्थित थें।