चुनाव के दृष्टिगत केंद्र सरकार के इशारे पर केंद्रीय एजेंसियां सक्रिय हो गई है-राजद

विशाल वैभव ।
बिहार प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल के प्रवक्ता एजाज अहमद ने कहा, बिहार में चुनाव के दृष्टिगत केंद्र सरकार के इशारे पर केंद्रीय एजेंसियां सक्रिय हो गई है। और यह एजेंसियां कहीं ना कहीं डबल इंजन सरकार के राजनीतिक हित को साधने में सहयोग कर रही है।इन्होंने आगे कहा कि बिहार में बढ़ते अपराध तथा अन्य ज्वलंत मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए इस तरह की कार्रवाई की जा रही है, जबकि सभी जानते हैं कि सारी एजेंसिया भाजपा के प्रकोष्ठ के तौर पर कार्य करती रही है । चुंकि अब बिहार में चुनाव है इसलिए इनका सारा काम अब बिहार में ही दिखेगा।
इन्होंने कहा कि परसेप्शन की राजनीति के लिए इस तरह का कार्य किया जा रहा है, जबकि भाजपा के साथ जो लोग भी गए हैं वह उनके वाशिंग मशीन में जाते ही भ्रष्टाचारी सदाचारी हो गए हैं वह चाहे अजीत पवार हो, सुभेनदु अधिकारी हों ,हेमंत विश्वकर्मा हो ,नारायण राणे हों या अन्य लोग हो ।