जमीन विवाद में 48 घंटे के अंदर एक बार फिर गोलीबारी, गोली लगने से देवर भाभी की स्थिति नाजुक

दिवाकर तिवारी ।
सासाराम। सासाराम मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पायलट बाबा धाम के समीप दो परिवारों के बीच जमीन के विवाद में दिनदहाड़े खूनी संघर्ष देखने को मिला। बीते सोमवार की रात जमीन विवाद में हुई गोलीबारी में अभी पुलिस की कार्रवाई चल हीं रही थी कि 48 घंटे के अंदर हीं एक अन्य मामले में फिर गोलीबारी हो गई। जिसमें गोली लगने से देवर-भाभी गंभीर रूप से घायल हो गए और इस दौरान मारपीट के क्रम में कुल तीन-चार लोगों को चोटें भी आईं हैं।वहीं घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को सदर अस्पताल के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है, जहां सभी का इलाज चल रहा है।
जमीन को लेकर पूर्व से चल रहा था विवाद
बताया जाता है कि दोनों पक्षों का शहर के मदैनी मौजा में एक प्लाट है। इस जमीन को लेकर दोनों पक्षों में पूर्व से हीं दखल को लेकर विवाद चल रहा था। बुधवार की शाम जब दोनों पक्ष जमीन पर पहुंचे तो उनके बीच मारपीट शुरू हो गई और देखते हीं देखते एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर ताबड़तोड़ गोलियां चलानी शुरू कर दी। जिसमें एक महिला के गर्दन में गोली लगी है, जबकि दूसरे व्यक्ति के सीने के बगल में गोली लगी है, जिससे दोनों की स्थिति गंभीर बताई जाती है।
जमीन विवाद में फरीदाबाद से आया था परिवार
घायल वीरेंद्र चौधरी तथा उसका भाई धर्मेंद्र चौधरी का परिवार फ़िलहाल नोएडा के फरीदाबाद में रहता है। पुराने जमीन के विवाद में जब ये लोग सासाराम आकर अपने जमीन पर पहुंचे तो दोनों पक्षों में मारपीट और फायरिंग हो गई। गोली लगने से घायल वीरेंद्र चौधरी तथा बेबी देवी रिश्ते में देवर भौजाई लगते हैं और बेवी देवी की गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए बाहर रेफर कर दिया है।
गोलीबारी के बाद इलाके में दहशत
वहीं पायलट बाबा धाम के समीप दिनदहाड़े हुई इस गोलीबारी की घटना से इलाके में दहशत का माहौल हो गया। चूकी धाम के समीप पूरे दिन लोगों की भारी भीड़ जमा रहती है, जिससे वहां गोलीबारी की आवाज सुनकर अफरातफरी मच गई और लोग इधर-उधर भागने लगे। साथ हीं मारपीट व गोलीबारी की घटना का कुछ लोगों द्वारा वीडियो भी बनाया है, जो अब वायरल हो रहा है।
पुलिस की त्वरित कार्रवाई में चार आरोपी गिरफ्तार
इधर घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची मुफस्सिल थाने की पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आसपास के इलाकों में छापेमारी कर चार आरोपी को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया है। मामले में सदर डीएसपी दो कुमार वैभव ने बताया कि गोलीबारी मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है तथा पुलिस द्वारा मामले की हर एंगल से जांच की जा रही है। साथ हीं अंचल अधिकारी सुधीर ओंकारा, सदर डीएसपी 2 कुमार वैभव एवं मुफस्सिल थाना अध्यक्ष रौशन कुमार की उपस्थिति में विवादित प्लॉट को सील भी कर दिया गया है।