मंत्री विजय चौधरी का किया गया पुतला दहन कार्यक्रम- प्राचार्य प्रोफेसर डॉक्टर अरविंद कुमार

WhatsApp Image 2025-03-19 at 8.07.01 PM

विश्वनाथ आनंद ।
गया (बिहार) -महाबोधि कॉलेज बेलागंज के प्रांगण में बिहार सरकार के मंत्री विजय चौधरी का पुतला दहन कार्यक्रम कर उनके खिलाफ जमकर नारेबाजी किया गया। इस अवसर पर उपस्थित महाबोधि कॉलेज के शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारियों ने कहा कि विधान परिषद में बिहार सरकार के मंत्री विजय चौधरी ने सूबे के वित्त रहित शिक्षण संस्थानों में कार्यरत शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारियों के खिलाफ गलत बयानी करते हुए कहा कि हम और हमारी सरकार राज्य के डिग्री कॉलेज में वर्षों से कार्यरत शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारियों को बहाल नहीं किए है, इसलिए हम अनुदान के जगह वेतनमान नहीं देंगे, जो सरासर गलत है।

विदित हो की राज्य के 225 अनुदानित डिग्री कॉलेज के शिक्षक सरकार द्वारा सेंगसन पदों पर पूर्व में कॉलेज सेवा आयोग एवं विश्वविद्यालय तथा सरकार द्वारा बहाल है, या सरकार द्वारा अनुमोदित है।इस अवसर पर उपस्थित महाबोधि कॉलेज के प्राचार्य प्रो डॉ अरविंद कुमार, शिक्षक प्रतिनिधि प्रो विनोद कुमार, प्रो विजय कुमार मिट्ठू, प्रो मदन कुमार, प्रो संजय पांडेय, प्रो सुनील कुमार, डॉ अनिल कुमार सिन्हा, प्रो सूर्य देव यादव, प्रो बृजेश कुमार, प्रो सुभाष चंद्र सरस, प्रो दिनेश कुमार, प्रो नरेंद्र कुमार, प्रो डॉ पुष्पा कुमारी, प्रो नयन तारा, प्रो संजू कुमारी, धर्मेंद्र कुमार, मधेशर शर्मा ,रामानुज कुमार, सत्येंद्र शर्मा, रामधनी यादव, निशांत मुन्ना,अभिषेक कुमार, आदि ने कहा कि बिहार राज्य से झारखण्ड के विभाजन के उपरांत आज झारखण्ड में सभी वित्त रहित शिक्षण संस्थान के शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारियों को अनुदान के जगह नियमित वेतनमान मिल रहा है, परंतु बिहार की डबल इंजन की सरकार गूंगी बहरी बनी हुई है।कल यानी 20 मार्च को पटना में वित्त रहित अनुदानित शिक्षण संस्थान के शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारियों अनुदान नही वेतनमान चाहिए के नारों को बुलंद करते हुए विशाल धरना-प्रदर्शन कार्यक्रम में महाबोधि कॉलेज से सैकड़ों लोग शामिल होंगे।

You may have missed