होली मिलन समारोह में वीर कुंवर सिंह महाविद्यालय हुआ अबीर-गुलाल

चंद्रमोहन चौधरी ।
बिक्रमगंज। स्थानीय शहर के वीर कुंवर सिंह महाविद्यालय,धारूपुर परिसर में सोमवार को आयोजित होली मिलन समारोह में जमकर उड़े अबीर गुलाल। कार्यक्रम का उद्घाटन पूर्व चेयरमैन नगर परिषद सह व्यापार मंडल अध्यक्ष बिक्रमगंज के सिद्धनाथ उर्फ जवाहर सिंह कलाकारों के बीच फीता काट कर किया। जहां उपस्थित सभी कलाकारों को उन्होंने अबीर-गुलाल लगा उनका स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. सुरेंद्र कुमार सिंह एवं भाजपा महामंत्री सह सीनेट सदस्य डॉ. मनीष रंजन ने संयुक्त रूप से किया। दूसरी तरफ आयोजित होली मिलन समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व सांसद महाबली सिंह का डॉ. मनीष रंजन ने नेतृत्व में बैंड बाजे व घोड़े के साथ फूल माला पहना कर स्वागत किया गया। सांसद ने सर्वप्रथम महाविद्यालय के संस्थापक स्व० राज बहादुर सिंह स्थापित प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। साथ महाविद्यालय परिसर में स्थित भव्य मां सरस्वती मंदिर में पहुंच मां की पूजा अर्चना कर उनके चरणों में नमन किया। इसके बाद उन्होंने दीप प्रज्वलित कर रंगमंच कार्यक्रम का उद्घाटन किया।

इस अवसर पर फाग गीत मुकाबले में धारूपुर एवं मोहनपुर के कलाकारों ने देर शाम तक ताल, ढोल, नगाड़े, झाल के साथ समा बंधा। जहां उपस्थित सैकड़ों ने जमकर कलाकारों के साथ फाग गीत का आनंद लिया। दूसरी तरफ भोजपुरी लोक गायिका सोनी पांडेय ने होली मिलन समारोह कार्यक्रम का आगाज देवी वंदन से करते हुए “पानीया लाले लाल ऐ गौरा हमरो के चाही” के साथ किया। जिसमें लोक गायक आर्यन, दीनबंधु, लवकुश होली गीतों पर लोगों को खूब झुमाया। कार्यक्रम में शामिल मुख्य व विशिष्ट अतिथियों के साथ क्षेत्र के सैकड़ों लोगों ने उड़ते अबीर गुलाल की खुशबू के बीच एक दूसरे से गले मिल होली की बधाई दी। जहां सभी कलाकारों को सम्मानित करते हुए ट्रॉफी दी गई। मौके पर समस्त महाविद्यालय कर्मियों ने भी एक दूसरे को अबीर गुलाब व गले लगा होली मिलन की बधाई दी।इस मौके पर सांसद महाबली सिंह ने कहा कि होली पर्व, बुराई पर अच्छाई की जीत, प्रेम, भाईचारा, और बसंत ऋतु के आगमन का प्रतीक है। जहाँ लोग रंगों से खेलते हैं और गिले – शिकवे भुलाकर एक-दूसरे को रंग लगाकर खुशियाँ मनाते हैं। वहीं व्यापार मंडल अध्यक्ष सिद्धनाथ ने कहा कि बुराई पर अच्छाई की जीत होली का त्योहार है। जबकि भाजपा महामंत्री डॉ. मनीष रंजन ने प्रहलाद की भक्ति और होलिका के दहन की कथा के माध्यम से कहा कि होली बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है। साथ ही होली प्रेम भाईचारा सौहार्द और एकता का प्रतीक है, जहाँ लोग एक-दूसरे को रंग लगाकर गिले-शिकवे भूलकर खुशियाँ मनाते हैं। मौके पर मुन्ना राय, संजय सिंह, सरोज सिंह, बब सिंह, विकास सिंह, वीर बहादुर सिंह, ललन चौरसिया, हरिचरण कुशवाहा, सूर्यवंश कुशवाहा, सुनील मुखिया, मदन प्रसाद वैश्य, अमरेंद्र मिश्र, हरेंद्र हरियाली, सुनील सिंह, अजीत सिंह सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थें।