शिक्षक प्रकोष्ठ समाज में सभी को जोड़ने पर विश्वास करता है : कुमर राय

विशाल ।
पटना । राष्ट्रीय जनता दल शिक्षक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष श्री कुमर राय ने छात्र संघ के चुनाव को देखते हुए संगठन को मजबूत बनाने के लिए संगठन का विस्तार किया है। जिसमें प्रो सुनील कुमार यादव,श्री संजीव कुमार तिवारी को प्रदेश महासचिव एवं श्री रूपेश कुमार को प्रदेश सचिव बनाया गया है।आज महत्वपूर्ण साथियों की बैठक कर बिहार प्रदेश राजद शिक्षक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष श्री कुमर राय ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष श्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने जिस तरह से शिक्षकों के मुद्दे पर उनके साथ खड़े होकर समर्थन दिया है, और युवाओं के हित में जो नौकरी और रोजगार दिए हैं उससे सभी का उनके नेतृत्व पर विश्वास और बढ़ा है।
इन्होंने कहा कि तेजस्वी जी के सकारात्मक सोच और शिक्षकों को नौकरी और उन्हें राज्य कर्मी का दर्जा देने की जो पहल की थी, उससे शिक्षक वर्ग लगातार राजद से जुड़ते चले जा रहे हैं और शिक्षाविदों का समर्थन संगठन को मजबूती प्रदान कर रहा है।इन्होंने यह भी कहा कि शिक्षकों और प्रबुद्ध वर्गों का राष्ट्रीय जनता दल के प्रति आकर्षित होना इस बात का स्पष्ट संकेत है कि बिहार में परिवर्तनकारी राजनीति को तेजस्वी प्रसाद यादव के नेतृत्व में आयाम मिलेगा और बिहार में बदलाव होकर रहेगा।साथ बिहार में सत्ता परिवर्तन को धार देने के लिए शिक्षक और प्रबुद्ध जन श्री तेजस्वी जी के नेतृत्व पर विश्वास कर उनके साथ खड़े हैं ।और बिहार में आमजन,नौजवान, शिक्षक और छात्र का रुझान और समर्थन जिस तरह से मिल रहा है ,ये राजद और महागठबंधन के लिए शुभ संकेत है। और इससे आने वाले समय में विश्वविद्यालय में होने वाले छात्र संघ चुनाव में काफी फायदा होगा।