पर्यावरण मंत्री के वाहन का 2 साल से पॉल्यूशन फेल, सवाल करने पर साधी चुप्पी

WhatsApp Image 2025-03-09 at 6.10.25 PM

दिवाकर तिवारी ।

सासाराम। बिहार के रोहतास जिले से एक बड़ा हीं हास्यास्पद मामला सामने आया है। बिहार सरकार में पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के मंत्री डॉ सुनील कुमार की गाड़ी हीं पिछले दो सालों से पर्यावरण में प्रदूषण फैलाती पाई गई है। मंत्री के गाड़ी का पॉल्यूशन वर्ष 2022 से हीं फेल है, लेकिन यह गाड़ी लगातार नियमों का उल्लंघन करते हुए सड़कों पर दौड़ रही है। सत्ता की हनक ऐसी कि परिवहन विभाग ने ना तो इनकी गाड़ी का कभी चालान काटा और ना हीं मंत्री जी ने वाहन का पॉल्यूशन बनवाया। आखिर सूबे के पर्यावरण मंत्री जो ठहरे।
बता दें कि बिहार के पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के मंत्री डॉ सुनील कुमार रविवार को डेहरी स्थित एनीकट में पार्क निर्माण कार्य का शिलान्यास करने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने सासाराम स्थित भाजपा के पार्टी कार्यालय में एक प्रेस वार्ता को भी संबोधित किया और पर्यावरण संरक्षण पर बड़ी-बड़ी बातें करते हुए केंद्र व राज्य सरकार की खूब उपलब्धियां गिनाई। वहीं इस दौरान जब उनके वाहन के कागजात की जांच की गई तो पता चला कि उनके गाड़ी का प्रदूषण अक्टूबर 2022 से हीं फेल है।

पॉल्यूशन फेल के सवाल पर साधी चुप्पी

प्रेस वार्ता के दौरान जब पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री डॉ सुनील कुमार से प्रदूषण फेल को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने चुप्पी साध ली। मंत्री सवालों से बचते हुए आगे बढ़ गये और उन्होंने कुछ भी नहीं कहा।

सरकार के मंत्री हीं नियमों की उड़ा रहे धज्जियां

अब ऐसे में यह एक बड़ा सवाल है कि बिहार के मंत्री हीं जब परिवहन विभाग के नियमों की अनदेखी करेंगे तो इससे लोगों में एक गलत संदेश जाएगा। इससे पूर्व भी मुख्यमंत्री समेत सरकार के कई मंत्रियों के सरकारी गाड़ी का चालान कट चुका है। जिससे लोगों के बीच यह हमेशा चर्चा का विषय बना रहता है।

You may have missed