नहर में डूबे युवक का शव 48 घंटे बाद एसडीआरएफ ने किया बरामद, परिवार में मातम

दिवाकर तिवारी ।
सासाराम। जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत बेदा गांव के समीप बीते शुक्रवार को नहर में डूबे एक युवक का शव रविवार को बरामद कर लिया गया है। लगभग 48 घंटे से अधिक समय के बाद युवक रवि रंजन का शव एसडीआरएफ की टीम ने बरामद किया है। जिसके बाद से परिवार में कोहराम मच गया है और परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। बता दें कि मृतक झारखंड के बोकारो का रहने वाला है और सासाराम के एक क्रिकेट अकादमी में रहकर क्रिकेट की बारिकियां सीख रहा था।
प्राप्त जानकारी के अनुसार युवक अच्छा तैराक था और शुक्रवार को अपने दोस्तों के साथ नहर में नहाने गया था, लेकिन तैराकी के दौरान हीं वह अचानक नहर के भंवर में फंस गया। जिससे उसकी डूबने से मौत हो गई। इधर युवक के डूबने की सूचना पर तत्काल प्रशासन ने नहर के पानी को बंद करा दिया और अगले दिन जब पानी का स्तर काफी कम हो गया तो युवक की खोजबीन के लिए एसडीआरएफ को सूचना देते हुए स्थानीय गोताखोरों को भी लगा दिया गया। हालांकि स्थानीय गोताखोरों की असफलता के बाद मौके पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने काफी मशक्कत के बाद रविवार को युवक का शव बरामद कर लिया। वहीं घटनास्थल पर मौजूद परिजन शव को देखते हीं दहाड़ मार कर रोने लगे और सभी की आंखें नम हो गई। इधर मुफस्सिल थाने की पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया है तथा अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।