पुरानी पेंशन बहाली के लिए कर्मियों ने दूसरे दिन सैकड़ों कर्मचारियों के साथ किया अनशन

विश्वनाथ आनंद ।
पटना( बिहार )-नेशनल मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम (NMOPS )बिहार के द्वारा एनपीएस रद्द करो, पुरानी पेंशन बहाल करो की मांग को लेकर तीन दिवसीय क्रमिक अनशन सह धरना कार्यक्रम, गर्दनीबाग, पटना में संचालित किया गया lदूसरे दिन क्रमिक अनशन सह धरना को प्रदेश संरक्षक प्रेमचंद कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में शुरू हुई उसका संचालन NMOPS के प्रदेश महासचिव शशिभूषण कुमार एवं मनीष कुमार मिश्रा ने संयुक्त रूप से किया l क्रमिक अनशन सह धरना को माले विधायक डॉ संदीप सौरभ ने सम्बोधित करते हुए राज्य सरकार से पुरानी पेंशन बहाली की मांग की एवं इस मांग को लेकर हमलोग विधानसभा में भी आवाज उठाएंगे l इस क्रमिक अनशन सह धरना को संबोधित करते हुए NMOPS जिला पूर्वी चंपारण के अध्यक्ष धर्मवीर चौधरी ने कहा जल्द से जल्द NPS को रद्द किया जाए एवं पुरानी पेंशन OPS को रद्द किया जाये l क्रमिक अनशन को नेशनल मूवमेंट फॉर सेव रेलवे के राष्ट्रीय प्रचार सचिव डॉक्टर कमल ने कहा कि हम लोग विजय बंधु जी के नेतृत्व में पुरानी पेंशन बहाली की लड़ाई लड़ रहे हैं और पुरानी पेंशन बहाली होने तक संघर्ष जारी रहेगा l कई राज्यों में OPS लागू हो गया है,बिहार सरकार सहित केंद्र सरकार को हमारी मांगों को मानना पड़ेगा l
NMOPS द्वारा आयोजित क्रमिक अनशन को संबोधित करने वाले प्रमुख नेताओं में प्रदेश अध्यक्ष वरुण पाण्डेय,उमेश कुमार सुमन,जिला सचिव भोजपुर, जिला सचिव संजय कुमार, जहानाबाद, जिला सचिव अवधेश तांती,जमुई, जिला अध्यक्ष निरंजन कुमार,जमुई, राम उदय कुमार, जहानाबाद परवींन्द्र कुमार मौर्य, संयुक्त महासचिव, आईटीआई कर्मचारी संघ,संजीव कुमार,जिला अध्यक्ष शेखपुरा,कॉ0 रामबली प्रसाद सम्मानित अध्यक्ष, कौशिक कुमार, ईस्टर्न सेंट्रल रेलवे एम्प्लोयी यूनियन के अध्यक्ष नगीना पासवान,वैशाली जिला अध्यक्ष चंद्र भूषण चौधरी, छठु लाल, नवल किशोर सिंह,सहित दर्जनों लोगों ने सम्बोधित किया l