मुख्यमंत्री के गृह जिला नालंदा मे महिला की नृशंस हत्या से बिहार का नाम सम्पूर्ण देश में शर्मशार हुआ है -कांग्रेस

विश्वनाथ आनंद ।
गया( बिहार)-नालंदा जिला के हरनौत प्रखंड अंतर्गत सरथा पंचायत के बहादुरपूर गांव के पास नेशनल हाईवे के किनारे एक महिला की लाश मिली है, जिसकी हत्या बर्बरता पूर्वक की गई है महिला के शरीर पर दर्जनों ज़ख्म के साथ-साथ दोनों पैरों के तलवे में कील ठोका हुआ है , जिस घटना से बिहार का नाम सम्पूर्ण देश में शर्मशार हुई है।उक्त घटाना की तीव्र भर्त्सना करते हुए बिहार प्रदेश कॉंग्रेस कमिटी के प्रदेश प्रतिनिधि सह प्रवक्ता प्रो विजय कुमार मिट्ठू, पूर्व विधायक मोहम्मद खान अली , जिला कॉंग्रेस उपाध्यक्ष बाबूलाल प्रसाद सिंह, राम प्रमोद सिंह, दामोदर गोस्वामी, शिव कुमार चौरसिया, श्रीकांत शर्मा, टिंकू गिरी, विपिन बिहारी सिन्हा, कुंदन कुमार, युवा कॉंग्रेस अध्यक्ष विशाल कुमार, मोहम्मद समद आदि ने कहा कि दिन रात महिला सशक्तिकरण के ढोल पीटने वाले सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिला में 26 वर्ष कि महिला की नृशंस हत्या मानवता को शर्मसार करती है।
नेताओ ने कहा कि बिहार में आए दिन महिलाओं पर अत्याचार, हत्या, गैंग रेप की घटनाये घटित हो रही है 05 मार्च 2025 को सीतामढ़ी मे नाबालिग लड़की से गैंगरेप, 01 मार्च को राजधानी पटना में महिला को गोली मार कर हत्या, 01 फरवरी को कटिहार में एक विकलांग महिला के साथ दरिंदगी की गई , 24 जनवरी 2025 को 65 वर्षीय महिला से सामुहिक बलात्कार की घटना आम हो गई है .नेताओ ने नालंदा में महिला की नृशंस हत्या मे शामिल लोगों की कठोर से कठोर सजा देने की मांग की है ।