मोदी सरकार में देश की जनता न कमा पा रही है, न बचा पा रही है , ना ही कर्ज चुका पा रही है – कॉंग्रेस

विश्वनाथ आनंद ।
गया (बिहार)- बिहार प्रदेश कॉंग्रेस कमिटी के प्रदेश प्रतिनिधि सह प्रवक्ता प्रो विजय कुमार मिट्ठू, पूर्व विधायक मोहम्मद खान अली, जिला कॉंग्रेस उपाध्यक्ष बाबूलाल प्रसाद सिंह,राम प्रमोद सिंह, दामोदर गोस्वामी, प्रद्युम्न दुबे, शिव कुमार चौरसिया, विपिन बिहारी सिन्हा, कुंदन कुमार, युवा कॉंग्रेस अध्यक्ष विशाल कुमार आदि ने कहा कि देश के 100 करोड़ लोग अर्थिक तंगी के शिकार है, लोगों के पास खर्च करने के लिए पैसे नहीं है, रोजगार नहीं है, ना ही आमदनी का कोई जरिया है.नेताओ ने कहा कि ऐसे लोग कर्ज पर बाईक और स्कुटी लेते हैं,
लेकिन वो कर्ज नहीं चुका पा रहे हैं, क्योंकि उनके पास पैसा ही नहीं है।नेताओ ने कहा कि देश के 75 % लोग कर्ज पर ही बाईक और स्कुटी लेते हैं, लेकिन बैंक की किस्त नहीं देने से डिफाल्टर बने हुए हैं।नेताओ ने कहा कि बढ़ते हुए डिफाल्टरों की संख्या देखते हुए लोन की रकम ( L T V ) को कम कर रही है साथ ही लोन की समय सीमा को भी घटाया गया है, जैसे पहले अगर 24 महीने में लोन मिलता था, तो अब बहुत सी कंपनियां उसे 18 महीने के लिय दे रही है।