पचास हजार का इनामी अपराधकर्मी रंजीत रविदास गिरफ्तार

WhatsApp Image 2025-03-04 at 7.22.41 PM

मनोज कुमार ।

गया पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए विगत 13 वर्षों से फरार चल रहे जिला के टॉप टेन अपराधकर्मी में शुमार ₹ पचास हजार का इनामी अपराधकर्मी रंजीत रविदास को गिरफ्तार कर लिया है ।सिटी एसपी रामानंद कुमार कौशल ने बताया कि अपराधकर्मी रंजीत रविदास लूट काण्ड सहित कई कांडों का वांछित अभियुक्त है।

और वह पुलिस की गिरफ्तारी के डर से नई दिल्ली के किशनगढ़ थाना क्षेत्र के मुन्निरिका राम मार्केट में छिपकर रह रहा था। गिरफ्तार रंजीत रविदास गया जिले के मोहनपुर थाना के डेमा गांव का रहने वाला है।