वंदना के नेतृत्व में जन सुराज का विस्तार बैठक में कुम्हरार के घर घर जनसुराज पहुंचाने का हुआ संकल्प

VISHAL VAIBHAV.
कुम्हरार विधानसभा के सैकड़ों लोगों के बीच जन सुराज का विजन शेयर किया गया
पटना—-कुम्हरार विधानसभा से जन सुराज की दावेदार प्रत्याशी वंदना कुमारी के नेतृत्व में पार्टी की विस्तार बैठक का आयोजन विजय नगर में किया गया। बैठक में कुम्हरार विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न वार्ड क्षेत्र के लोगों की भीड़ उमड़ी। जिसमें समाज के विभिन्न वर्गों के लोगों ने सक्रिय रूप से भाग लिया। बैठक का मकसद जन सुराज पार्टी के कोर एजेंडा के बारे में विस्तार से बताना था। आखिर जन सुराज ही क्यों? इससे जुड़े सभी पहलुओं को वंदना कुमारी ने विस्तार से समझाया। जन सुराज के विजन साझा करने के उपरांत लोगों के सवाल व सुझाव भी शामिल किए गए।
बैठक में अंत में जन सुराज के कई नए सदस्यों को भी जोड़ा गया। “जन सुराज आयेगा पांच चीज हो जायेगा” का पैंपलेट, जन सुराज स्टीकर और कैलेंडर भी बैठक में शामिल सभी लोगों के बीच वितरित किया गया। वंदना कुमारी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि कुम्हरार की जनता बदलाव चाहती है। इस अपेक्षा में केवल जन सुराज पार्टी ही जनता के आकांक्षाओं को पूरा कर सकता है। हम सभी एकजुट हैं और प्रशांत किशोर का विजन वंदना कुमारी का मिशन है। आगे और मीटिंग कर कुम्हरार में पार्टी को मजबूत आधार दिया जाएगा। बैठक में सुरेंद्र चौहान, डॉ संतोष पाठक, विजय साहू, विजय मुखिया, राधे श्याम, राजदीप कुमार और अमरदीप समेत अन्य गणमान्य शामिल रहे।