राहुल गांधी को सुनने 05 फरवरी को गया से सैकड़ों कॉंग्रेसजन पटना जाएंगे

विश्वनाथ आनंद ।
गया (बिहार)- पटना के श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में आयोजित होने वाले महान स्वतंत्रता सेनानी, समाज सुधारक, बिहार सरकार के पूर्व मंत्री जगलाल चौधरी की जयंती समारोह में सैकड़ों की संख्या में गया जिला से कॉंग्रेसजन पटना जाएंगे।जयंती समारोह के मुख्य वक्ता नेता प्रतिपक्ष लोकसभा राहुल गांधी को सुनने हेतु गया जिला के 24 प्रखंडों, 232 ग्राम पंचायतो से कॉंग्रेसजन पटना जाने की तैयारी शुरू कर दिए हैं।
आज कॉंग्रेस कार्यालय राजेंद्र आश्रम से गया जिला कॉंग्रेस कमिटी के नेताओ, कार्यकर्ताओं की अति आवश्यक बैठक कर 05 फरवरी को ज्यादा से ज्यादा संख्या में पटना चलने हेतु छोटी, बड़ी गाड़ियां, ट्रेन से जाने का निर्णय लिया गया।

बैठक की अध्यक्षता गया जिला कॉंग्रेस कमिटी के अध्यक्ष डॉ गगन कुमार मिश्रा ने किया।बिहार प्रदेश कॉंग्रेस कमिटी के लोकप्रिय अध्यक्ष डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह जी के दिशानिर्देश पर आयोजित बैठक में बिहार प्रदेश कॉंग्रेस कमिटी के प्रदेश प्रतिनिधि सह प्रवक्ता प्रो विजय कुमार मिट्ठू, पूर्व जिला अध्यक्ष चंद्रिका प्रसाद यादव, जिला उपाध्यक्ष बाबूलाल प्रसाद सिंह, राम प्रमोद सिंह, युगल किशोर सिंह, दामोदर गोस्वामी, विद्या शर्मा, धर्मेंद्र कुमार निराला, शिव कुमार चौरसिया, राजीव कुमार सिंह उर्फ लबी सिंह, शशि कांत सिन्हा, बृजेश राय। मोहम्मद अजहरुद्दीन, शिव नाथ प्रसाद ,अर्जुन प्रसाद, विपिन बिहारी सिन्हा, कुंदन कुमार, युवा कॉंग्रेस अध्यक्ष विशाल कुमार राज कपूर गुप्ता, ओंकार शक्ति, आदि ने कहा कि महान स्वतंत्रता सेनानी जगलाल चौधरी जिन्होंने सूबे में सबसे पहले 1936 में संयुक्त बिहार के पांच जिलों में शराब बंदी लागू किया था तथा जब तक वो बिहार के मंत्री रहे एक रुपया महीना वेतन लेने का काम किए थे।
नेताओ ने कहा कि नए साल 2025 में दूसरे बार 35 दिनों के अंदर कॉंग्रेस पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष तथा लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के बिहार दौरा से कॉंग्रेसजनों एवं आमजनों में खुशी की लहर है।