गांधी मैदान आश्रय स्थल का निरीक्षण डीएम के द्वारा किया गया

मनोज कुमार ।
गया, ज़िला पदाधिकारी गया डॉ त्यागराजन एसएम द्वारा दीनदयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत संचालित गांधी मैदान आश्रय स्थल का निरीक्षण किया गया। आश्रय स्थल का संचालन दीनदयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत गठित क्षेत्र स्तरीय संगठन के द्वारा किया जाता है। निरीक्षण के क्रम में आश्रय स्थल में कंबल ,चादर, तकिया आदि समुचित मात्रा में उपलब्ध पाए गए। डेंगू एवं मच्छरों के प्रकोप से बचने के लिए मच्छरदानी उपलब्ध पाई गई । नगर के सभी मुख्य चौराहा पर एवं आश्रय स्थल के निकट दिनांक 18 दिसंबर 2024 से ही अलाव जलाया जा रहा है जिसे निरंतर चलने हेतु जिला पदाधिकारी गया डॉ० त्यागराजन एसएम द्वारा कड़ी निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी द्वारा आश्रय स्थल में लोगों की उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु निगम स्तर पर टीम बनाकर प्रत्येक रात्रि में स्टेशन एवं बस स्टैंड के निकट निराश्रितों को चिन्हित कर आश्रय स्थल में लाने का निर्देश दिया गया। साथ ही साथ आश्रय स्थल में उपलब्ध सामग्रियों एवं सुविधाओं के प्रति जागरूकता अभियान चलाने का भी आदेश दिया गया।
गांधी मैदान अवस्थित आश्रय स्थल संख्या 2, 3 एवं 4 का भी निरीक्षण किया गया निरीक्षण के क्रम में चादर, तकिया, कंबल आदि समुचित मात्रा में पाए गए। पानी पीने हेतु ग्लास, जग उपलब्ध थे।ज़िला पदाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिया है कि रैन बसेरा में ठहरे लोगो को कंबल और अलाव की व्यवस्था में कोई कमी नही आये, इसे हर हाल में सुनिश्चित करे।डीएम ने आमजनों से अपील किया है कि यदि कोई यात्री रात में किसी कारण ठहरने की कोई नौबत आए तो वह सीधे रेन बसेरा में आकर ठहर सकते हैं। गया नगर निगम क्षेत्र में कुल 6 रैन बसेरा है।