गया जिला में हज़ारों एकड़ सरकारी भूमि उपलब्ध _ कॉंग्रेस
मनोज कुमार ।
बिहार प्रदेश कॉंग्रेस कमिटी के प्रदेश प्रतिनिधि सह प्रवक्ता प्रो विजय कुमार मिट्ठू एवं पूर्व विधायक मोहम्मद खान अली, जिला कॉंग्रेस उपाध्यक्ष बाबूलाल प्रसाद सिंह, राम प्रमोद सिंह, दामोदर गोस्वामी, प्रद्युम्न दुबे, विपिन बिहारी सिन्हा, युवा कॉंग्रेस अध्यक्ष विशाल कुमार आदि ने कहा कि सम्पूर्ण बिहार में गया जिला इकलौता जिला है, जहां आज भी रक्षा विभाग, रेलवे, मगध विश्वविद्यालय, गया गौशाला, एवं ग़रमजरुआ आम जमीन हज़ारों एकड़ होने के बाद भी टेक्नोलॉजी सेंटर के लिए जमीन नहीं मिलना आश्चर्य का विषय है।
नेताओ ने कहा कि रक्षा मंत्रालय का गया जिला अंतर्गत टीकारी प्रखंड अंतर्गत दरियापूर पंचांनपूर में 950 एकड़ जमीन में से दक्षिण बिहार केन्द्रीय विश्वविद्यालय को 350 एकड़ भूमि देने के बाद भी 600 एकड़ भूमि खाली है, पूर्व मध्य रेलवे के गया जंक्शन का हज़ारों एकड़ जमीन खाली है, तथा सभी नियम कानून को ताख पर रख कर मगर विश्वविद्यालय के गया जिला अंतर्गत फतेहपुर प्रखंड के लोधवे पंचायत के गांव में 200 एकड़ भूमि को तथा गया गोशाला के वजीरगंज प्रखंड अंतर्गत रामडीह में 267 एकड़ भूमि को स्थानीय प्रशासन ने परवाना बांट दिया, जो नियम के विरुद्ध रहने के कारण उन परवाना धारियों को मिले जमीन का जमाबंदी नहीं हुआ है।
नेताओ ने कहा इन सबके अलावे गया जिला के 24 प्रखंडों में भी हज़ारों एकड़ जमीन आम ग़रमजरूआ चाहे तो परती पडी है या किसी के कब्जे में है।नेताओ ने कहा कि आज गया जिला में प्राचुर मात्रा में जमीन उपलब्ध रहने के कारण तथा सड़क, रेल, वायु तीनों मार्ग की बेहतर सुविधा होने के कारण ही यहाँ दक्षिण बिहार केन्द्रीय विश्वविद्यालय, आई आई एम , डी आर डी ओ, आई एच एम आदि की स्थापना सम्भव हुआ है।नेताओ ने गया के लिए प्रस्तावित टेक्नोलॉजी सेंटर सहित अन्य संस्थानों के लिए जमीन काफी मात्रा में उपलब्ध है ।