गया के केदारनाथ मार्केट में दिखा अजब नजारा,शहर की डिप्टी मेयर चिंता देवी सब्जी बेचते नजर आई

मनोज कुमार ।
कहा- नगर निगम से नहीं होता कुछ फायदा,
ना ही मीटिंग की दी जाती है जानकारी.

गया: गया नगर निगम की डिप्टी मेयर चिंता देवी इन दिनों सब्जी बेच रही है. शहर के केदारनाथ मार्केट में अजीब नज़ारा देखने को मिल रहा है. जहां गया कि डिप्टी मेयर चिंता देवी सड़क के किनारे जमीन पर बैठकर सब्जी बेच रही है. यह नजारा देखकर यहां आने जाने-वाले लोग हैरान हैं. किसी को यह समझ में नहीं आ रहा है कि आखिर ये ऐसा क्यों कर रही हैं ?

वही चिंता देवी का कहना है कि उन्हें कोई तरजीह नहीं मिलती है. डिप्टी मेयर बनने से कुछ नहीं होता है. कुर्सी संभाल लूं और पैसा ही नहीं मिले, तो घर का खर्च कैसे चलेगा ? इसलिए यहां बैठकर सब्जी बेच रही हूं. मीटिंग की कोई जानकारी नही दी जाती है.
गौरतलब है कि पिछले नगर निगम चुनाव में चिंता देवी डिप्टी मेयर पद के लिए खड़ी हुई थी, जहां जनता ने उन्हें अपना मत देकर विजय दिलाई थी, जिसके बाद वे डिप्टी मेयर बन गई. इससे पहले वे गया नगर निगम में एक सफाई कर्मी के रूप में कार्यरत थी. सफाई कर्मी से डिप्टी मेयर बनने पर लोगों ने उन्हें बहुत बधाई दी थी. उन्हें भी लगा था कि शायद जीवन सुधर जाएगा लेकिन सब कुछ उल्टा होता नजर आ रहा है.