रेलवे ट्रैक से एक नवजात शिशु को आरपीएफ ने किया बरामद, स्वास्थ्य जांच के बाद चाईल्ड लाईन को सुपुर्द
दिवाकर तिवारी ।
सासाराम। रेलवे स्टेशन सासाराम के पश्चिमी छोर स्थित आरा रेलवे गुमटी के समीप से आरपीएफ ने रविवार की रात रेलवे ट्रैक के किनारे पड़े एक नवजात शिशु को सकुशल बरामद किया है। नवजात शिशु को आरपीएफ, जीआरपी एवं स्थानीय 112 पुलिस की मदद से सर्वप्रथम स्वास्थ्य जांच हेतु सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया इसके बाद बच्चे की देखभाल के लिए चाइल्ड लाइन को सुपुर्द कर दिया गया। मामले में आरपीएफ निरीक्षक संजीव कुमार ने बताया कि बीते रविवार की रात स्थानीय व्यक्तियों द्वारा सूचना दी गई कि सासाराम स्टेशन के पश्चिम आरा ब्रिज के नीचे एक नवजात शिशु रेलवे ट्रैक के पास पड़ी हुई है।
जिसको लेकर आरपीएफ एवं जीआरपी की संयुक्त टीम को घटनास्थल पर भेजा गया और उन्होंने लगभग 10-12 दिन के एक नवजात शिशु को रेलवे ट्रैक के किनारे कपड़े में लपेटे हुए पाया। उन्होंने बताया कि सुरक्षा के दृष्टिकोण से तुरंत स्थानीय 112 पुलिस की मदद से नवजात को स्वास्थ्य जांच के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराएगा और स्वास्थ जांच के बाद पश्चात नवजात की देखभाल हेतु चाईल्ड लाईन को सुपुर्द कर दिया गया। मौके पर जीआरपी निरीक्षक विक्रांत सिंह, आरपीएफ़ उप निरीक्षक डीएस राणावत, सहायक उप निरीक्षक एस के पांडे, प्रधान आरक्षी शशि कुमार, जीआरपी सासाराम के सहायक उप निरीक्षक विजय कुमार सिंह, आरक्षी सहजाद आलम एवं महिला सिपाही सुप्रभा कुमारी मौजूद रहे।