टिकारी डाक बंगला के समीप कांग्रेसी नेताओं ने अमित शाह का किया पुतला दहन .

विश्वनाथ आनंद
टिकारी (गया )- टिकारी डाक बंगला के समीप कांग्रेसी नेताओं ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा बाबा साहेब अंबेडकर के विरुद्ध दिए गए अपमानजनक टिप्पणी के विरोध में कांग्रेस प्रदेश प्रतिनिधि सह पूर्व जिला पार्षद सत्येंद्र नारायण की अध्यक्षता में कांग्रेस और राजद कार्यकर्ताओं का विरोध प्रदर्शन हुआ एवं डाकबांग्ला के समीप पुतला दहन किया गया l इस अवसर पर उपस्थित कार्यकर्ताओं ने गृह मंत्री के इस्तीफा का मांग किया l सत्येंद्र नारायण ने कहा है कि अमित शाह को अपने बयान के लिए माफी मांगनी चाहिए एवं अगामी विधानसभा चुनाव में जनता उन्हें जवाब देगी l सत्येंद्र नारायण के साथ प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष नाथुन पासवान, जिला राजद अध्यक्ष सुभाष यादव, राज कुमार पासवान, जागरूक यादव, प्रो. मुंद्रिका प्रसाद नायक सहित सैकड़ों लोग शामिल हुए l