शब्दवीणा के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष कन्हैया लाल मेहरवार के निधन से शब्दवीणा परिवार की अपूरणीय क्षति- डॉ कुमारी रश्मि प्रियदर्शनी.

विश्वनाथ आनंद
गया (बिहार)- शब्दवीणा के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष कन्हैया लाल मेहरवार के अचानक निधन होने से शब्दवीणा परिवार काफी दुखी है. वही शब्द वीणा परिवार ने आकस्मिक निधन पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए अपूरणीय क्षति कर दिया है. संस्था के डॉ कुमारी रश्मि प्रियदर्शनी ने कहा कि मगही हिंदी साहित्य एवं संगीत जगत के वट वृक्ष के रूप में शब्द वीणा के राष्ट्रीय अध्यक्ष कन्हैयालाल मेहरवार थे. उन्होंने कहा कि उनके निधन होने पर शोक सभा का आयोजन किया गया. उपस्थित लोगों ने उनके तैलिए चित्र पर भाविनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए नमन किया. एवं आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना करते हुए इस दुख की घड़ी में परिजनों को धैर्य, शक्ति एवं साहस देने की कामना ईश्वर से की. इस दौरान काफी संख्या में संस्था के लोग उपस्थित थे.