गया के पुलिस लाइन शिव मंदिर के पास से भटके दोनों बच्चों को गया की 112 की पुलिस बरामद

WhatsApp Image 2025-04-24 at 7.26.34 PM

मनोज कुमार ।

गया के पुलिस लाइन शिव मंदिर के पास से भटके दोनों बच्चों को गया की 112 की पुलिस बरामद कर सकुशल उसके पिता संतोष कुमार पासवान और माता बबीता उर्फ डोली को शौप दिया है इसके साथी ही पत्नी बबीता उर्फ डोली द्वारा सन्ध्या की पिता संतोष कुमार द्वारा ही अपहरण किए जाने की शंका को दूर कर दिया है पति-पत्नी के बीच चल रही अनबान से पत्नी को इस तरह की शक हो गई थी पति संतोष कुमार ने बताया की पत्नी बेवजह लड़ाई कर घर छोड़कर भाग जाती है 2012 में जाति समाज द्वारा दो बार पंचायत करवाया लेकिन वह किसी की बात नहीं मानती नवंबर 2022 में मेरी पत्नी द्वारा मेरे सोए व्यवस्था में जान लेने की नीयत से रात्रि में लोहड़ी से हमला कर दिया था जिसके लिखित आवेदन हमने अलीपुर थाना को दिया था मेरे दो लड़का और एक लड़की है।

जिसे वह अपने पास रखी हुई है मैं उसे अपने साथ रखना चाहता हूं लेकिन वह नहीं रहती बच्चों को पढ़ाई लिखाई के लिए रांची में एडमिशन भी करवाया गया है लेकिन वह भाग कर बच्चों के साथ मायके गया में ही रह रही है महिला आयोग द्वारा काउंसलिंग भी कराई गई है वह दूसरी ब्याह करने की झूठी आरोप लगाकर जलील करती है उन्होंने प्रशासन से जांच कर उचित कार्रवाई की मांग की है उन्होंने बताया कि मेरे द्वारा हमला करने की लिखित आवेदन पर खूनदस में मेरी पत्नी मेरे ऊपर झूठा आरोप लगाकर परेशान कर रही है।