कांग्रेस सत्य को स्वीकार कर गंभीर आत्म चिंतन करे -डॉक्टर विवेकानंद मिश्र

विश्वनाथ आनंद ।
गया( बिहार)- कांग्रेस सत्य को स्वीकार कर गंभीर आत्म चिंतन करें. उक्त बातें विभिन्न सामाजिक संगठनों से जुड़े गया जिला कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डॉ विवेकानंद मिश्रा ने एक साक्षात्कार के दौरान विधानसभा के चुनाव- उपचुनाव के संदर्भ में पूछे गए प्रश्नों के प्रति उत्तर देते हुए कही. उन्होंने आगे कहा कि प्रश्न की वर्तमान कांग्रेस की ऐसी स्थिति क्यों? तो उन्होंने कहा कि अब कांग्रेस को ईमानदारी से सत्य को स्वीकार करना होगा बड़ बोले गगन बिहारी आयातित वैसे नेताओं को चाल चरित्र चेहरों को समझना होगा ,जो नाम लिए हमारे पार्टी में है, किंतु आत्मा निष्ठा कहीं दूसरी दलों के लिए जगह बनाने में लगी रहती है। उन्होंने आगे कहा कि नकारात्मक राजनीति का समय अब समाप्त सा हो गया लगता है।

विपक्षी दलों ने जिस शोर से हमारे खिलाफ अभियान चलाया हिंदू विरोधी छवि बनाए जातीय गणना को राष्ट्र के लिए उचित नहीं ठहराया , प्रचार-प्रसार किया उसका समुचित जवाब देने में हमारे नेता गण हर स्तर पर नाकाम रहे। ऊपर से नीचे तक संगठनात्मक कमजोरी को हमने स्वीकार नहीं किया। कार्यकर्ताओं तथा आम जनों की भावनाओं के विपरीत कदम उठाने में सफल रहे। अवसरवादी स्वार्थी नेताओं से बेमेल तालमेल किया।परिणाम स्वरूप इतनी पुरानी राष्ट्रीय पार्टी को यह दिन देखने को मजबूर होना पड़ा। अब कार्यकर्ताओं को समुचित मान सम्मान देकर संगठन को मजबूत करने से ही कांग्रेस को संजीवनी प्राप्त हो सकती है।