निजी एजेंसी ने कहा कि कब मिलेगा वेतन आज़ तेरह तारीख भी नही मिला

WhatsApp Image 2024-12-13 at 5.34.39 PM

निजी एजेंसी ने कहा कि कब मिलेगा वेतन आज़ तेरह तारीख भी नही मिला माह नवम्बर का वेतन दैनिक कर्मियों एवं स्थाई कर्मचारी पदाधिकारी को नवंबर का वेतन 30 नवम्बर को हीं भुगतान कर दिया मगर निजी एजेंसी के सफाई मजदूरों चालकों को आज तक भुगतान नहीं किया गया है यह जानकारी देते हुए निजी एजेंसी कर्मियों ने कहा कि तत्काल वेतन भुगतान नहीं किया गया तो सफाई व्यवस्था ठप्प कर देंगे आज़ निजी एजेंसी कर्मियों कि सिपारा पुल के निकट पटना में हुई बैठक को पटना नगर निगम चतुर्थवर्गीय कर्मचारी महासंघ के प्रधान महासचिव एवं अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस के बिहार प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष नन्द किशोर दास ने मांग किया है

कि प्रत्येक माह के एक तारीख को अन्य कर्मियों के भांति निजी एजेंसी कर्मियों को भी वेतन भुगतान किया जाय एवं दिनांक 4 , 10 , 2023 को हुए समझौते के अनुपालन में निजी एजेंसी कर्मियों को निगम द्वारा सिधे वेतन भुगतान किया जाय एवं 18 हजार रुपए मसीक वेतन भुगतान किया जाय । उन्होंने कहा कि निजी एजेंसी के अधीन कार्यरत सफाई मजदूरों चालकों आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं परन्तु इन मजदूरों पर किसी का ध्यान नहीं है ।