बेलागंज विधानसभा चुनाव में आए परिणाम ऐतिहासिक रहा 35 वर्षों से लगातार मगध सम्राट के नाम से चर्चित रहे सुरेंद्र यादव के अवैध किले को ध्वस्त कर दिया ग
मनोज कुमार ।
बिहार विधानसभा उपचुनाव में बेलागंज विधानसभा चुनाव में आए परिणाम ऐतिहासिक रहा 35 वर्षों से लगातार मगध सम्राट के नाम से चर्चित रहे सुरेंद्र यादव के अवैध किले को ध्वस्त कर दिया गया राजनीतिक गलियारों में यह चर्चा गर्म है कि बेलागंज में जदयू प्रत्याशी मनोरमा देवी की जीत में इंजीनियर अजय कुशवाहा की अहम भूमिका आ रही है उन्होंने ग्रामीण मंत्री अशोक चौधरी को सियासी समीकरण को समझ कर मनोरमा देवी को बेलागंज से जदयू प्रत्याशी बनाने और फिर उन्हें भारी मतों के अंतराल से विजई बनाने में एड़ी चोटी कर दिए थे चुनाव के पूर्व ऐसा क्यास लगाया जा रहा था बेलागंज सीट से इंजीनियर अजय कुशवाहा उपचुनाव लड़ेंगे लेकिन मंत्री अशोक चौधरी ने कुशवाहा को अनुभव और समाज में प्रभाव का अनुभव का लाभ लेने के लिए उन्हें रोक दिया ।
जिसका प्रत्यक्ष लाभ मनोरमा देवी को चुनाव में मिला बिधित हो 2020 में अतरी विधानसभा से जदयू का हार के पीछे के कारण अजय कुशवाहा ही रहे थे जदयू के वोटरों में सेंधवरी और दलित पिछड़ी जातियों को एक एक मुस्त वोट लेने में वह सफल रहे जिससे मनोरमा को हर का सामना करना पड़ा था यह भी क्यास लगाई जा रही है कि यहां तक की औरंगाबाद के सांसद अपने सहोदर भाई अभय कुशवाहा पर भी वे सियासी ताकत में और प्रभाव में भारी पड़े विदित हो की कुजापी की पंचायत के सभी बूथ संख्या 241, 43, 45,46 में जदयू की मत ज्यादा रहा है केवल 242 में थोड़ी पीछे रही।बेलागंज उपचुनाव में मनोरमा देवी के पक्ष में आए परिणामों में इंजीनियर अजय कुशवाहा का महत्वपूर्ण योगदान।