चंद्रमणी प्रसाद मेमोरियल क्रिकेट में जेनेक्स क्रिकेट एकेडमी जीता

पटना, 10 दिसंबर। बिहार क्रिकेट एकेडमी ग्राउंड पर चल रहे चंद्रमणी प्रसाद सिंह मेमोरियल अंडर-14 क्रिकेट टूर्नामेंट में आज खेले गए पहले मैच cms एकेडमी और स्कूल ऑफ क्रिकेट के बीच खेला गया जिसमें स्कूल ऑफ क्रिकेट ने विजय हासिल की, वही आज के दूसरे मैच ने कैम्ब्रिज क्रिकेट एकेडमी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 25 ओवर में 123/9 रन बनाए,जिसमें पुष्कर ने19, अजीत राज ने 30 और राजा ने 38 ऋण बनाए,
बोलिंग करते हुए कृष्ण ने 2, सागर ने2 ओर प्रशांत ने 1 विकेट लिया, जब ने cms एकेडमी ने सागर13, धर्मवीर 13 ओर कृष्णा के नाबाद 65 रन की बदौलत मैच जीत लिया, जिसमें निहाल ने कैम्ब्रिज की तरफ से घातक गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट लिया।
मैन ऑफ द मैच का खिताब पूर्व बिहार के सीनियर खिलाड़ी विजय भारती ने दिया।